Rajasthan Junior Accountant – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 20 जून 2023 को 5388 पदों पर होने वाली जूनियर अकाउंटेंट तहसील लेखाकार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस भर्ती में वे सभी अभ्यर्थी या उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने सीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की है यह भर्ती राजस्थान सरकार की तरफ से एक तोहफा है जिसे एक सुनहरा अवसर मानकर आप जूनियर अकाउंटेंट बन सकते हैं।
समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर 2022 की पात्रता परीक्षा में सम्मिलित वे अभ्यर्थी जो कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के पदों की योग्यता रखते हैं, ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों में से समान पात्रता परीक्षा 2022 में अर्जित स्कोर के अनुसार विज्ञापित पदों के 15 गुना संबंधित वर्ग वार में न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के पदों की परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।
अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करते समय नियुक्ति हेतु कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के पदों की प्राथमिकता देनी अनिवार्य है। बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को पदों का आवंटन श्रेणी वार मेरिट एवं अभ्यर्थियों द्वारा भरी गई प्राथमिकता क्रम के आधार पर किया जाएगा अतः अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में ध्यान पूर्वक पदों की प्राथमिकता क्रम भरे इसके बाद प्राथमिकता क्रम में संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।