Bank Account – एक आदमी कितने बैंक अकाउंट खोल सकता है? सरकारी नियम भी जानना है जरूरी, वरना…

0
166
Bank Account Open

Bank Account – एक व्यक्ति के पास कितने बैंक अकाउंट होना चाहिए यह सभी के मन में आता है लेकिन हमें सही से जानकारी नहीं होने के कारण हम एक ही बैंक अकाउंट खुलवाते है और यदि हमें दूसरा बैंक अकाउंट खुलवाना होता है। तो हम पहले वाले को बंद करने की सोचते हैं। आइए अब हम यह जानते है कि हम 1 से अधिक कितने बैंक अकाउंट खोल सकते हैं?

आइए हम जानते हैं कि बैंक में कितने तरीके के अकाउंट होते हैं

बैंक में बहुत तरीके के अकाउंट होते हैं जैसे- सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट ,सैलेरी अकाउंट,जॉइंट अकाउंट आदि। अधिकतर लोग सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं, क्योंकि सभी के मन में यह विचार आता है। कि हम थोड़े – थोड़े पैसे जमा करवाएंगे तो हमारे आगे के भविष्य के लिए काम आएंगे।

आजकल सभी लोगों के पास एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है। इससे हमें वित्तीय लेनदेन करने में प्रॉब्लम नहीं होती और हम किसी को भी पैसे जल्दी से ट्रांसफर कर सकते हैं एवं उनसे पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं। यहां पर लोगों के द्वारा जमा कराए गए पैसे सुरक्षित रहते हैं और जब भी हमें पैसे की जरूरत हो तब हम पैसे निकाल सकते हैं। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है। आइए हम जानते हैं, एक से अधिक हम कितने बैंक अकाउंट रख सकते हैं।

बैंकिंग

बैंक में सेविंग अकाउंट लोग इसलिए खुलवाते हैं ताकि वह अपने पैसों को सेव कर सके। करंट अकाउंट लोग बिज़नेस के लिए खुलवाते हैं बिजनेस करते समय पैसों का लेन देन काफी ज्यादा होता है। सैलेरी अकाउंट वे लोग खुलवाते हैं जिनके हर महीने सैलरी आती है। इसमें रेगुलर सैलरी आने पर मिनिमम पैसे भी रखना जरूरी नहीं होता यह अस्थाई खाता भी हो सकता है।

बैंक अकाउंट की संख्या

ज्वाइंट अकाउंट संयुक्त खाता होता है जिसमें कोई भी दो व्यक्ति साथ मिलकर अकाउंट खुलवाते हैं इसमें अलग अलग तरीके के फायदे हैं।कोई भी व्यक्ति कितने भी अकाउंट खुलवा सकता है, इसकी कोई सीमा तय नहीं है सब अपनी जरूरतों के हिसाब से कोई भी अकाउंट खुलवा सकते हैं।

नेट बैंकिंग

एक से अधिक अकाउंट खुलवाने के कुछ फायदे होते हैं। तो कुछ नुकसान भी होते हैं एक से अधिक अकाउंट खुलवाने पर उसमें न्यूनतम राशि रखना जरूरी होता है। यदि अकाउंट में न्यूनतम राशि नहीं रखते हैं और कोई गतिविधि नहीं होती है तो बैंक अकाउंट बंद हो जाता है। इसलिए दो या तीन से ज्यादा सेविंग अकाउंट नहीं खुलवाने चाहिए सभी खातों को एक साथ मैनेज करना मुश्किल हो जाता है, उसकी वजह से कुछ अकाउंट अपने आप निष्क्रिय हो जाते हैं।

RRB NTPC Previous Year Paper PDF