बॉलीवुड में रोशन परिवार का नाम बहुत बड़ा है.इन्होंने इंडस्ट्री को कई टैलेंट्स दिए हैं

रोशन परिवार के टैलेंटेड खजाने से एक और चेहरा इंडस्ट्री को मिलने वाला है वह है

राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन का. दरअसल, पश्मीना रोशन जल्द ही 'इश्क विश्क रीबाउंड' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं.

पश्मीना रोशन, ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन की बेटी हैं

यह घर में सभी की लाडली हैं. कई बार ऋतिक रोशन को पश्मीना रोशन संग फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते देखा गया है

पश्मीना रोशन ने एक्टिंग सीखी हुई है.उन्होंने इसके लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी ली हुई है

भाई ऋतिक रोशन से पश्मीना एक्टिंग के मामले में टिप्स भी लेती हैं. इसके अलावा पश्मीना रोशन थिएटर में भी एक्टिव रहती हैं

ग्लैमर के मामले में भी यह बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस सारा अली खान, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर को टक्कर देती नजर आती हैं

ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन साल 2003 में आई शाहिद कपूर की फिल्म 'इश्क-विश्क' से एक्टिंग में नया मुकाम बनाएंगी

पुरानी इश्क विश्क फिल्म कॉलेज रोमांस पर थी, जिसमें अमृता राव और शाहिद कपूर जैसे सितारे नजर आए थे.