Whatsapp यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए नए फीचर्स को जारी करता रहता है।

अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp प्रोफाइल शेयरिंग फीचर पर काम कर रहा है।

इसे यूजर अपनी प्रोफाइल को यूआरएल के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर कर सकेंगे।

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार नया शेयर प्रोफाइल बटन यूजर को प्रोफाइल के लिए लिंक बनाने की सुविधा देगा

इससे यूजर्स सिंगल टैप में दूसरे यूज़र्स से चैट कर सकेंगे

ये नया बटन सेटिंग टैब में प्रोफाइल पिक्चर में होगा।

बता दें कि WhatsApp अभी यूजर को उनकी प्रोफाइल का QR कोड क्रिएट करने का ऑप्शन देता है

इससे यूजर प्रोफाइल का QR कोड क्रिएट करके इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं

इससे यूजर बिना आपके फोन नंबर के भी आप से आसानी से चैट कर सकते हैं

WhatsApp प्रोफाइल का QR कोड स्कैन क्रिएट करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे

सबसे पहले आपको WhatsApp अकाउंट नाम के सामने दिए गए QR Code आइकन को टैप करना होगा

इसे आप सोशल मीडिया या ईमेल के जरिए किसी के साथ शेयर कर सकते हैं

इसके बाद दूसरे यूजर इसे स्कैन करके आप से सीधे चैट कर सकते हैं