सिंगल चार्ज में 500 km चलेगी मेड इन इंडिया Tata Avinya इलेक्ट्रिक कार

यह टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी TPEM द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की नेक्स्ट जेनरेशन की दिशा में एक बड़ा कदम है

कंपनी ने कहा कि Tata AVINYA ईवी को 2025 तक बाजार में पेश किया जाएगा.

टाटा मोटर्स ने कहा कि यह कार कंपनी के जेन 3 आर्किटेक्चर पर आधारित एक प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल के विजन दर्शाती है

कार का डिजाइन इस तरह किया गया है कि अन्दर में नेचुरल लाइट पर्याप्त मिलेगी. कार में लगा बड़ा सनरूफ कार के अन्दर से काफी खुलापन महसूस कराता है

टाटा ने अविन्या का जो टीजर जारी किया है उससे पता चलता है कि इस कार की ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीटर 360 डिग्री घूम जाएंगी.

कार के फ्रंट में लाइट सिग्नेचर और डीआरएल इसके सामने के लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं.

Tata Avinya की विंड स्क्रीन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये Skydome View का मजा देती है 

इस तरह ये फीचर कार को लक्जरी लिमोजिन इफेक्ट देता है और इसे एक पार्टी कार भी बनाता है

Tata Avinya का नाम संस्कृत भाषा से लिया गया शब्द है. अविन्या का मतलब इनोवेशन होता है