अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का पहला शो शुरू हो चुका है. इस फिल्म की शुरुआत 'पृथ्वीराज के शौर्य गीत' से हुई है
फिल्म की शुरुआत में मोहम्मद गौरी नजर आते हैं जिसकी कैद से पृथ्वीराज बाहर आते हैं.
फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' शुरू होने के 15 मिनट बाद संयोगिता के रूप में मानुषी छिल्लर की एंट्री होती है
बिना देखे ही 3 शेरों को मार गिराते हैं पृथ्वीराज
पहले शो में नजर नहीं आई ज्यादा पब्लिक
पृथ्वीराज को ना तो राजपूत बताया है और ना ही गुज्जर समाज से, उन्हें सिर्फ अजमेर का एक सम्राट बताया गया है
फिल्म के आधे घंटे बाद दिखाया गया है तराइन का युद्ध
फिल्म में मोहम्मद गौरी का किरदार निभा रहे अभिनेता मानव विज ने अपने कैरेक्टर के साथ पूरी तरह से जस्टिस किया है
आशुतोष राणा दमदार कैरेक्टर में आए नजर
अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बहुत ज्यादा लंबी नहीं है. हमारा मतलब है कि फिल्म का रनिंग टाइम केवल 135 मिनट 39 सेकंड ही है.