अली फज़ल ने ऋचा चड्डा के साथ शादी कर ली हैं।
कपल ने वेडिंग के लुक को सोशल मीडिया पे शेयर किया हैं।
ऋचा ने वेडिंग लुक में ऑफ वाइट शरारा पहना हैं।
ऋचा फोटो में ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहने हुए नज़र आ रही हैं।
अली ने ऋचा की मैचिंग ऑफ वाइट शेरवानी पहनी हुई है।
फैंस को पति पत्नी का ये अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा हैं।
कपल को फैंस से मिल रही है बधाइयां
अली और ऋचा ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा हैं।