मुंबई की लगातार आठवीं हार, लखनऊ ने 36 रन से जीता मैच
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का 61 गेंदों में शतक
उन्हें छक्के के साथ सीजन का दूसरा शतक लगाया। उन्होनें दोनों ही शतक मुंबई के खिलाफ ही लगाए।
लखनऊ ने मुंबई को दिया 169 रन का लक्ष्य
मनीष पांडे 22 रन बनाकर आउट
पोलार्ड ने लिए पांडे और पांड्या के विकेट
रायली मेरेडिथ ने लिए दीपक और आयुष के विकेट
रोहित 39 रन बनाकर आउट, 31 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए।
पोलार्ड और तिलक की अच्छी साझेदारी
बिश्नोई के ओवर में तिलक ने जड़े दो छक्के और जेसन के ओवर में दो चौके