एलआईसी आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था.
कंपनी का शेयर बाजार में करीब 9 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ था
सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) को भले ही खूब हाइप मिला, लेकिन इसका परफॉर्मेंस खास नहीं रहा
सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) को भले ही खूब हाइप मिला, लेकिन इसका परफॉर्मेंस खास नहीं रहा
एलआईसी के ऐसे इन्वेस्टर्स के लिए अब एक अच्छी खबर है
कंपनी इसी महीने अपना पहला तिमाही परिणाम (LIC Result) जारी करने वाली है
इसमें इन्वेस्टर्स के लिए डिविडेंड (LIC Dividend) का भी ऐलान होने वाला है.
एलआईसी ने बीएसई (BSE) को बताया कि वह 30 मई को अपना पहला तिमाही परिणाम जारी करेगी
इसके अलावा इन्वेस्टर्स को अगर कोई डिविडेंड का भुगतान करना है, तो इसे भी 30 मई को मंजूरी दी जाएगी.
अभी कंपनी का एमकैप (LIC MCap) 5,24,626.93 करोड़ रुपये है.