Lamborghini India ने Lamborghini Urus S को लॉन्च कर दिया है
जिसकी कीमत ₹4.18 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है।
कंपनी ने इस कार को नए RDE नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट कर दिया है।
Lamborghini Urus S के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 मोटर मिलता है
जो 657bhp की मैक्सिमम पावर आउटपुट और 850nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है
इसकी टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा है।
यह कार मात्र 3.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हैं।