भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अफसर अतहर आमिर खान ने दोबारा शादी कर ली हैं

अतहर आमिर ने जुलाई में महरीन से सगाई की थी

अतहर सफेद रंग की शेरवानी में नजर आए तो वहीं महरीन काजी लहंगे में दिखीं

अतहर ने अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है जिसके बाद उन्हें चाहने वाले बधाई दे रहे हैं

शादी में IAS अतहर और डॉक्टर महरीन काजी दोनों काफी प्यारे लग रहे थे

डॉक्टर महरीन का हाथ थामने से पहले आईएएस अतहर को तीन शर्त माननी पड़ीं।

अतहर को हमेशा स्वीकार करना होगा कि महरीन हर बार सही हैं।

उन्हें साल में 2-3 बार महरीन को विदेश घुमाने ले जाना होगा।

महरीन जब, जहां जो भी चाहे उसे खरीद कर देंगे।