हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज को भारत में मिड-साइज सेडान सेगमेंट में अपनी नेक्स्ट जेनरेशन वरना लॉन्च की।
कंपनी ने पिछले महीने 25 हजार रुपए टोकन मनी पर बुकिंग लेना शुरू किया था।
न्यू वरना में 6-एयरबैग और 4 डिस्क ब्रेक जैसे 65 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलेंगे।
कार की डिलीवरी अप्रैल 2023 के पहले हफ्ते से शुरू होगी।
नई वरना को 4 ट्रिम्स और 2 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।
ये कार EX, S, SX, और SX (O) वैरिएंट में आएगी।
इसकी शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपए है
जो टॉप एंड वैरिएंट में 17.38 लाख रुपए तक जाती है।