25 अप्रैल 1987 को अरिजीत का जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद शहर में हुआ था.

अरिजीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में गायकी से की.

उनका पहला रियलिटी शो फेम गुरुकुल था. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक  हिट गाने दिए.

बॉलीवुड के शानदार प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं

रणबीर कपूर की पहली फिल्म ‘सांवरिया’ में ‘यूं शबनमी’ गाने को गाया था लेकिन उनकी आवाज में गाना कभी रिलीज ही नहीं हो पाया.

अरिजीत सिंह ने ‘आशिकी 2’ का गाना ‘तुम ही हो’ गाया था जिसके बाद लोगों ने उन्हें नोटिस किया.

अरिजीत सिंह ने ‘फिर मोहब्बत’ और ‘राब्ता’ गाने गाए

अरिजीत सिंह ने ’10 के 10 ले गए दिल’ में विनर बने थे और उन्होंने शो में कमाए 10 लाख रुपए से रिकॉर्डिंग स्टूडियो खोला.

अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने अपने बचपन की दोस्त कोयल रॉय (Koel Roy) से साल 2014 में शादी कर ली

कुछ हिट गीतों में से- 'चन्ना मेरेया', 'आज से तेरी', 'तेरा यार हूं मैं' आदि शामिल हैं!