टीवी जानेमाने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे मशहूर किरदारों में से एक जेठालाल यानी दिलीप जोशी 54 साल के हो गए हैं।
उनका जन्म 26 मई, 1968 को पोरबंदर जिले के गोसा में हुआ था।
दिलीप ने टीवी शोज में कान करने का साथ ही कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने हुनर का जादू दिखाया है।
उनके बारे में तो ज्यादातर फैन्स जानते ही है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते है।
दिलीप जोशी रियल लाइफ में दो बच्चों के पिता है। उनका एक बेटा ऋत्विक जोशी और बेटी नियति जोशी है।
दिलीप जोशी की पत्नी जयमाला की करें तो वे लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है। वे पार्टीज और इवेंट्स में भी कम ही नजर आती है।
दिलीप जोशी को बचपन से एक्टिंग करने का शौक था। वे महज 12 साल की उम्र से ही एक्टिंग कर रहे है। उन्होंने करियर के शुरुआती दौर में कई नाटकों में भी काम किया था।
एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया था। उन्होंने बताया था कि वे बैक स्टेज आर्टिस्ट के तौर पर काम करते थे।
शुरुआती दौर में नाटकों में काम करने के बदले 50 रुपए मिला करते थे।
दिलीप जोशी ने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया से फिल्मों में कदम रखा था।