Ola, Ather या TVS या कोई भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने से पहले आपको कौन सी चीजें हैं 

अगर ये चीजें गलत होने के बावजूद आपने कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लिया तो बाद में बहुत पछतावा होगा। 

नॉर्मल स्कूटर से इलेक्ट्रिक स्कूटर का कॉन्सेप्ट थोड़ा सा अलग होता है 

पहली और सबसे जरूरी चीज आती है वो है बैटरी वारंटी और उसकी लाइफ 

दूसरी और सबसे जरूरी चीज आती है वो है स्पीड जितनी कम स्पीड उतनी ज्यादा समस्या

आपको कम से कम 50 – 100 KM स्पीड वाला ही इलेक्ट्रिक स्कूटर चुनना चाहिए। 

ग्रेडिबिलिटी होता है की, जब कोई चढ़ान आती है तो कितने डिग्री तक आपका स्कूटर पुल कर सकता है। 

AIS 156 सर्टिफिकेशन है या नहीं जिससे बैटरी की सुरक्षा का जायजा लगाया जा सके