नई बाइक खरीदने वालों के लिए यह गुड न्यूज़ साबित हो सकती है, दरअसल Bajaj Auto भारत में अपने नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है।
बजाज अपनी 2022 Pulsar N160 को मार्केट में इस महीने पेश कर सकती है, यह बाइक पिछले साल आई कंपनी की Pulsar N250 का डाउनसाइज वर्जन होगी।
नई Pulsar N160 में न सिर्फ डिजाइन बेहतर होगा बल्कि इसमें अब नए फीचर्स को भी जगह मिलेगी।
बेहतर राइड के लिए बाइक सस्पेंशन सेटअप को भी Tune किया जाएगा,
इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक मिलेगा जोकि Pulsar 250 से प्रेरित हो सकता है।
बाइक के फ्रंट में प्रोजेक्टर LED हेडलाइट और आईब्रो-शेप के LED DRLs मिलेंगे।
बाइक के फ्रंट में प्रोजेक्टर LED हेडलाइट और आईब्रो-शेप के LED DRLs मिलेंगे।
मौजूदा Pulsar N250 में Upswept side exhaust मिलता है जोकि इसके लुक को काफी स्पोर्टी बनाता है
नई Pulsar N160 में भी मौजूदा 160.3cc का इंजन मिलेगा जोकि 17.2PS की पावर और 14.6Nm का टार्क जनरेट करेगा।