कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना... ये वही लाइनें हैं, जिनके बारे में न सोचते हुए साल 2015 की UPSC टॉपर टीना डाबी और उसी साल के सेकेंड टॉपर रहे अतहर आमिर खान के इश्क ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी
दो धर्मों के बीच खड़ी दीवार को तोड़ते हुए दोनों ही प्यार के पंक्षियों ने घरवालों की रजामंदी से साल 2018 में शादी कर ली
शादी के दूसरे साल से ही दोनों के रिश्तों को बुरी नजर लग गई और सोशल मीडिया पर इनकी अनबन की खबरें चलने लगी.
दोनों को राजस्थान कैडर अलॉट हुआ था, लेकिन तलाक के आवेदन के बाद अतहर आमिर खान राजस्थान कैडर छोड़कर जम्मू कश्मीर चले गए थे. जम्मू में ही उनका घर है.
इनका पूरा नाम अतहर आमिर-उल-शफी खान है. अतहर का जन्म 5 सितंबर 1992 को हुआ था
वह एक सुन्नी मुस्लिम परिवार में जन्मे. अतहर आमिर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के देवीपुरा-मत्तन गांव के रहने वाले हैं
उन्होंने 12वीं की परीक्षा श्रीनगर (Sri nagar) के स्कूल से पास की और उसके बाद IIT के Admission में कामयाबी हासिल की
IIT के बाद सिविल सर्विस (Civil service) में जाने का मन बनाया और इसके लिए आमिर ने साल 2009 में यूपीएसी में टॉप करने वाले शाह फैसल से मिलकर सलाह ली.
IAS परीक्षा में सफल होने वाले अतहर आमिर खान परिवार के पहले शख्स थे. अतहर के पिता अनंतनाग के एक कॉलेज में Lecturer हैं. अतहर अपने दादाजी को प्रेरणास्त्रोत मानते हैं, जो कि एक किसान रहे.
आमिर खान श्रीनगर नगर निगम (Srinagar Municipal Corporation) के आयुक्त के पद पर श्रीनगर में तैनात हैं.