ऐपल ने पानी की बॉटल लॉन्च की है. दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स की तरह यह भी प्रीमियम प्राइस ट्रैग के साथ आता है.

कंपनी ने इस प्रोडक्ट्स को फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया है, जिसका नाम Hidrate Spark है.

ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट पर Hidrate Spark वाटर बॉटल लिस्ट है

इसका रिटेल प्राइस 59.95 डॉलर (लगभग 4600 रुपये) है

अब आप सोच रहे होंगे कि इस पानी को बोतल में ऐसा क्या खास है, जो इसकी कीमत लगभग 4600 रुपये है

Hidrate Spark स्मार्ट वाटर बॉटल है. यह आपके डेली वाटर या फ्यूएड इन-टेक को मॉनिटर करता है और इसे अपके ऐपल हेल्थ से सिंक करता है.

आईफोन्स की तरह ही यह बॉटल भी दो वेरिएंट- Hidrate Spark और Hidrate Spark Pro में आती है

जिनकी कीमत क्रमशः 59.95 डॉलर और 79.95 डॉलर (लगभग 6,100 रुपये) है

इसमें LED सेंसर नीचे की ओर दिया गया है, जो वाटर इनटेक को सेंस करता है

इसमें 24 घंटे तक पानी ठंडा रह सकता है. इसका वजन लगभग 910 ग्राम है