18 साल बाद रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म 'नाम',
'नाम', अनीस बज्मी की एक्शन थ्रिलर का ऐलान
फिल्म की रिलीज को लेकर मेकर्स की नजर मई-जुलाई पर है।
दरअसल ये फिल्म अभी की नहीं है बल्कि साल 2004 में शुरु हुई थी
या तो फिल्म थिएटर्स में आएगी या फिर ओटीटी रिलीज के लिए बातचीत की जा रही है।
'नाम' एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है
जिसमें एक व्यक्ति अपनी याददाश्त खो देता है और अपनी पहचान खोजने के लिए यात्रा पर निकल जाता है।
फिल्म की शूटिंग स्विट्जरलैंड और मुंबई में की गई है।
लीड एक्ट्रेस की बात करें तो इसमें समीरा रेड्डी और भूमिका चावला नजर आने वाली हैं।
फिल्म का निर्माण #RoongtaEntertainment .द्वारा किया जा रहा है