सिंगल चार्ज में 400KM दौड़ने वाली नई Tata Nexon EV इस दिन होगी लॉन्च
देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors अब आखिरकार 11 मई, 2022 को लंबी रेंज वाली Nexon EV को पेश करने वाली है।
लंबी रेंज वाली Nexon EV में सबसे बड़ा बदलाव इसमें दी जाने वाली नई 40kWh की बैटरी है
जो कि मौजूदा इलेक्ट्रिक कार में दी गई 30.2kWh यूनिट से लगभग 30 प्रतिशत अधिक है।
लॉन्ग रेंज वाली Nexon EV में भी ज्यादा पावरफुल 6.6kW AC चार्जर ऑप्शन दिया जा सकता है।
लॉन्ग रेंज वाली Nexon EV की कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले 3-4 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।
टाटा नई कार में एक एडजस्टेबल री-जेन फीचर पेश कर सकती है
जो माइल्ड और नॉन-एडजस्टेबल री-जेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ मौजूदा मॉडल से एक कदम ऊपर होगा
अपकमिंग Nexon EV लॉन्ग-रेंज 16.50 लाख या उससे ज्यादा की कीमत के साथ आ सकती
लंबी दूरी की Nexon EV को करीब 380-400 किमी फुल चार्ज साइकिल रेंज के साथ अपडेट किए जाने की संभावना है.