कॉलेज आयुक्तालय ने काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के लिए अस्थाई वरीयता सूची जारी की थी। जानकारी के अनुसार इस बार 10,000 से ज्यादा छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। इस बार योजना में कॉलेज आयुक्तालय स्कूल शिक्षा अल्पसंख्यक, टीएडी, समाज कल्याण विभाग भी शामिल है। पिछले साल तीन ही विभाग थे और करीब 2000 छात्राओं को स्कूटी बांटी गई थी। इस साल संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अब कॉलेज आयुक्तालय का कहना है कि करीब 10000 में स्थाई सूची जारी कर दी जाएगी।
- मात्र ₹11000 में बुक करें मारुति सुजुकी XL6, जानिए क्या है प्राइस, फीचर्स, वेरिएंट
- होंडा जल्दी लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन, एक नया कम्यूटर लांच करेगी
- Honda City Hybrid से Mercedes C-Class-भारत में मई में लांच होगी ये कारें
- KGF Chapter 2 पाँच दिन में यश की फिल्म ने 600 करोड़ की कमाई को किया पार
मोबाइल पर मिलेगा ई-वाउचर इसमें छात्राओं की डिटेल भी होगी कंपनी में स्कैन करके ले सकेगी स्कूटी
विभाग अगले साल से छात्राओं को स्कूटी के लिए ई वाउचर देने की तैयारी कर रहा है। DOIT की मदद से ई-वाउचर तैयार करवाए जाएंगे। छात्राओं को यह वाउचर मोबाइल में मैसेज या अन्य माध्यम से मिलेंगे। ई-वाउचर से छात्राएं कंपनी में जाकर उसे स्कैन करवाकर स्कूटी ले सकेगी। ई-वाउचर में छात्रों की डिटेल भी शामिल होगी। स्कूटी लेने के बाद उसका मैसेज कॉलेज आयुक्तालय को मिल जाएगा। गौरतलब है कि फिलहाल सभी वर्गों की मिलाकर 14005 छात्राओं की स्थाई सूचित निकाली गई थी। योजना में स्कूटी बारहवीं उत्तीर्ण के लिए ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
सूची में जयपुर की सबसे ज्यादा छात्राएं
स्कूटी देने के लिए जा रही अस्थाई सूची में जयपुर की सबसे ज्यादा छात्राएं शामिल है। इनमें अजमेर 392, अलवर 940, बांसवाड़ा 218, बारां 376, बाड़मेर 243, भरतपुर 515, भीलवाड़ा 283, बीकानेर 356, बूंदी 261, चित्तौड़गढ़ 229, चूरु 962, दौसा 741, धौलपुर 196, डूंगरपुर 131, हनुमानगढ़ 583, जयपुर 1388, जैसलमेर 96, जालौर 306, झालावाड़ 355, झुंझुनू 730, जोधपुर 319, करौली 337, कोटा 586, नागौर 701, पाली 211, प्रतापगढ़ 106, राजसमंद 211, सवाई माधोपुर 264, सीकर 567, सिरोही 163, श्रीगंगानगर 454, टोंक 452, उदयपुर की 333 छात्राएं शामिल है।