इस बार 10,000 से ज्यादा छात्राओं को मिलेगी स्कूटी अगली बार से ई-वाउचर

0
12383
इस बार 10,000 से ज्यादा छात्राओं को मिलेगी स्कूटी अगली बार से ई-वाउचर
इस बार 10,000 से ज्यादा छात्राओं को मिलेगी स्कूटी अगली बार से ई-वाउचर

कॉलेज आयुक्तालय ने काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के लिए अस्थाई वरीयता सूची जारी की थी जानकारी के अनुसार इस बार 10,000 से ज्यादा छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी इस बार योजना में कॉलेज आयुक्तालय स्कूल शिक्षा अल्पसंख्यक, टीएडी, समाज कल्याण विभाग भी शामिल है पिछले साल तीन ही विभाग थे और करीब 2000 छात्राओं को स्कूटी बांटी गई थी इस साल संख्या में बढ़ोतरी हुई है अब कॉलेज आयुक्तालय का कहना है कि करीब 10000 में स्थाई सूची जारी कर दी जाएगी

मोबाइल पर मिलेगा ई-वाउचर इसमें छात्राओं की डिटेल भी होगी कंपनी में स्कैन करके ले सकेगी स्कूटी

विभाग अगले साल से छात्राओं को स्कूटी के लिए ई वाउचर देने की तैयारी कर रहा है DOIT की मदद से ई-वाउचर तैयार करवाए जाएंगे छात्राओं को यह वाउचर मोबाइल में मैसेज या अन्य माध्यम से मिलेंगे ई-वाउचर से छात्राएं कंपनी में जाकर उसे स्कैन करवाकर स्कूटी ले सकेगी ई-वाउचर में छात्रों की डिटेल भी शामिल होगी स्कूटी लेने के बाद उसका मैसेज कॉलेज आयुक्तालय को मिल जाएगा गौरतलब है कि फिलहाल सभी वर्गों की मिलाकर 14005 छात्राओं की स्थाई सूचित निकाली गई थी योजना में स्कूटी बारहवीं उत्तीर्ण के लिए ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन आमंत्रित किए गए थे

सूची में जयपुर की सबसे ज्यादा छात्राएं

स्कूटी देने के लिए जा रही अस्थाई सूची में जयपुर की सबसे ज्यादा छात्राएं शामिल है। इनमें अजमेर 392, अलवर 940, बांसवाड़ा 218, बारां 376, बाड़मेर 243, भरतपुर 515, भीलवाड़ा 283, बीकानेर 356, बूंदी 261, चित्तौड़गढ़ 229, चूरु 962, दौसा 741, धौलपुर 196, डूंगरपुर 131, हनुमानगढ़ 583, जयपुर 1388, जैसलमेर 96, जालौर 306, झालावाड़ 355, झुंझुनू 730, जोधपुर 319, करौली 337, कोटा 586, नागौर 701, पाली 211, प्रतापगढ़ 106, राजसमंद 211, सवाई माधोपुर 264, सीकर 567, सिरोही 163, श्रीगंगानगर 454, टोंक 452, उदयपुर की 333 छात्राएं शामिल है।

इस बार 10,000 से ज्यादा छात्राओं को मिलेगी स्कूटी अगली बार से ई-वाउचर

RRB NTPC Previous Year Paper PDF