Suzlon Energy – भारत देश की विंड पावर की सबसे पुरानी और लीडिंग कंपनी सुजलॉन एनर्जी ने 2 नवंबर को चालू वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी को दूसरी तिमाही में 102.29 करोड रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है जबकि गत वर्ष की दूसरी तिमाही में यही लाभ 56.47 करोड़ का था। यदि हम दूसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट को गत वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे से तुलना करे तो कंपनी के शुद्ध लाभ में 44% की वृद्धि देखी गई है। कंपनी को चालू वर्ष की तिमाही में लगभग 34.99 करोड़ का अप्रत्याशित नुकसान हुआ है उसके बावजूद भी कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़ा है।
यदि हम सुजलॉन एनर्जी के शेयर का पिछले 1 साल का रिटर्न देखें तो इस शेयर ने निवेश को को धुआंधार रिटर्न दिया है। यदि आपने 6 महीने पहले सुजलॉन एनर्जी के शेयर में ₹100000 का निवेश किया होता तो आज आपके द्वारा निवेश किए गए ₹100000, 3 लाख रूपए से भी अधिक हो जाते। कंपनी के नतीजे बाजार बंद होने से पहले आ गए थे जिससे की कंपनी के शेयर में 5% का पर अपर सर्किट लग गया।
यदि हम सुजलॉन एनर्जी के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के रेवेन्यू की बात करें तो कंपनी ने 1417 करोड रुपए का रेवेन्यू प्राप्त किया है जो कि पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही में 1430 करोड रुपए था। इसी कंपनी का EBITDA 32 परसेंट से बढ़कर 225 करोड़ हो गया है। जो कि गत वर्ष 169.7 करोड़ रुपए था। कंपनी की बैलेंस शीट अब डेट फ्री है कंपनी के मैनेजमेंट के अनुसार विंड टरबाइन के पोर्टफोलियो के लिए कस्टमर को बहुत ही अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। कंपनी की वर्तमान ऑर्डर बुक 1613 मेगावाट की है।
6 महीने में कैसे दिया कंपनी ने 300 फ़ीसदी रिटर्न?
बीते 1 साल में सुजलॉन एनर्जी का शेयर निवेशको के लिए मल्टीबेगर साबित हुआ है। सुजलॉन के शेयर का 2 नवंबर 2023 तक का रिटर्न 308% रहा है और यदि हम पिछले 6 महीने के रिटर्न की बात करें तो यह लगभग 306 परसेंट है 2 नवंबर 2030 गुरुवार को कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया। जिससे कंपनी का यह शेयर 32.85 रुपए पर बंद हुआ। यदि हम 2 नवंबर के अनुसार कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात करें तो यह करीब 44526.78 करोड रुपए है। साल 2023 से शेयर अब तक 260 फीसदी बढ़ चुका है।
भारत में विंड एनर्जी के सेक्टर में सबसे बड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी ही है। भारतीय बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 33% के करीब है। कंपनी के पास ग्लोबल स्तर पर 20GW की ऑपरेशनल विंड पावर कैपेसिटी है। हाल ही में कंपनी की रेटिंग को दो पायदान अपग्रेड करके ‘CRISIL BBB-/A3’ से ‘CRISIL BBB+/A2’ कर दी गई है।
(डिस्क्लेमर -शेयर बाजार में किया गया निवेश जोखिमों के अधीन है एक्सपर्ट के द्वारा दी गई राय सुझाव उनके अपने हैं।Dinki News आपको किसी भी शेयर में निवेश की सलाह नहीं देता है। यहां कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस की दी गई है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें और अपने जोखिम की जिम्मेदारी स्वयं ले।)