दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिद्दू मूसे वाला की मौत से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में बताएंगे। आखिर सिद्दू मूसे वाला की जिस महिंद्रा थार गाड़ी में मौत हुई। उसमें और क्या क्या मिला।
जैसा कि आप सभी जानते हैं। पंजाबी रैपर सिंगर सिद्दू मूसे वाला की 29 मई 2022 को सरेआम गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई। सिधु मुसेवाला पर 30 राउंड फायर किए गए और बताया जा रहा है। की यह गोलियां ak-47 से चलाई गई थी। सिद्दू मूसे वाला को कुल 7 गोलियां लगी है। जिसमें से गोली उनके लीवर पेट और सीने में लगी है।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि सिद्धू मूसे वाला के शरीर पर कुल 24 गोलियों के निशान मिले हैं। जो कि अपने आप में एक चौंकाने वाला तथ्य हैं। पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला अपने गानों के लिए यूथ में काफी फेमस है।
सिधु मुसेवाला की गाड़ी महिंद्रा थार में हमलावरों ने पीछे से गोली मारी है। जिसमें से एक गोली पीछे की विंड शील्ड को तोड़ते हुए गाड़ी के एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन पर लगी है। गाड़ी में एक चप्पल मिली है। और अगर हम कुछ अन्य सामान की बात करें तो एक गिलास है घटनास्थल पर पाई गई महिंद्रा थार गाड़ी फिलहाल मनसा पुलिस स्टेशन में खड़ी है। यदि हम सबसे पहले गाड़ी के नंबर की बात करें तो गाड़ी का नंबर PB65 AV 9713 हैं।
हमलावरों ने गोली चलाते हुए तीन गोली थार के बोनट पर, 15 गोली फ्रंट की विंडस्क्रीन पर चलाइए।जैसा कि हम आपको बता दें इस गाड़ी को ड्राइव सिद्दू मूसे वाला खुद कर रहे थे। सिधु मुसेवाला की ड्राइविंग साइड वाले बाहरी भाग में सात से आठ गोली हमलावरों ने चलाई है।