कौन हैं सौरभ अग्रवाल जो संभालते हैं 14 लाख करोड़ की कंपनी, सैलरी इतनी कि चाहें तो हर महीने खरीदें मर्सिडीज और बंगला

0
91
Saurabh Agarwal tata sons
Saurabh Agarwal tata sons

Saurabh Agarwal Tata Sons Salary – आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जो हाल ही में ट्रेंड में चल रहे हैं। जिनका नाम है, सौरभ अग्रवाल यह वह व्यक्ति है जो 14 लाख करोड़ की कंपनी संभालते हैं यदि इनकी सैलरी की बात की जाए तो यह हर महीने एक लग्जरी कार या घर खरीद सकते हैं।

सौरभ अग्रवाल वह नाम है जिसने आइडिया वोडाफोन मर्जर और अल्ट्राटेक द्वारा जेपी सीमेंट के अस्सेट्स को खरीदने की जैसी भूमिका निभाई है। जी हां हम बात कर रहे हैं टाटा संस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर सौरभ अग्रवाल की।

सौरभ अग्रवाल की कैपिटल मार्केट की स्ट्रेटजी सबसे अलग होती है जिसके कारण ही कंपनियां उन्हें मोटे वेतन पर भी अपने साथ जोड़े रखना चाहती है। टीसीएस ने भी सौरभ को मोटा पैकज दिया है। जिससे वह चाहे तो हर महीने एक मर्सिडीज गाड़ी और बंगला खरीद सकते हैं।

टाटा संस के चेयरमैन एस चंद्रशेखरन ने 6 साल पहले सौरभ अग्रवाल को टाटा ग्रुप का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनाया था। सौरभ अग्रवाल ने टाटा ग्रुप को ज्वाइन करने से पहले आदित्य बिड़ला ग्रुप के साथ काम किया था।

54 साल के सौरभ अग्रवाल इन्वेस्टमेंट बैंकिंग वेटरन है उनके पास 20 सालों का अनुभव है। साल 2004 मैं जब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का आईपीओ आया था तब अग्रवाल उनके एडवाइजर थे।

सौरभ अग्रवाल आईआईएम कोलकाता से पढ़े हुए हैं और उन्होंने आदित्य बिरला ग्रुप में स्ट्रेटजी हेड के रूप में काम किया था। टीसीएस के सीईओ गोपीनाथन के पद छोड़ने के बाद सौरव अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।सौरभ ने आईआईटी रुड़की से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली है

सौरभ ने अपने कैरियर की शुरुआत 1995 से की थी जिसमें उन्होंने भारतीय कंपनियों में काम करने से पहले स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के कॉरपोरेट फाइनेंस यूनिट के हेड के रूप में काम किया था। सौरभ अग्रवाल डीएसपी मैरिल लिंच में 16 साल काम कर चुके हैं।

क्या है सौरभ अग्रवाल का सालाना वेतन?

यदि हम टाटा संस के द्वारा सौरभ अग्रवाल को सीएफओ के रूप में जो वेतन मिलता है उसकी बात करें तो साल 2022 में सौरभ अग्रवाल को कंपनसेशन के रूप में ₹26 करोड़ दिए थे। अगर हम उनके महीने की सैलरी की बात करें तो सौरभ अग्रवाल को लगभग सवा 2 करोड रुपए मिलते हैं। इस हिसाब से वह हर महीने एक मर्सिडीज और बंगला ले सकते हैं साल 2021 में उन्हें ₹21.45 मिलते थे इस तरह उनके वेतन में 21% की वृद्धि हुई है।

टाटा ग्रुप में काम करने वाले सौरभ अग्रवाल कौन है?

सौरभ अग्रवाल वह हैं जिन्होंने आइडिया-वोडाफोन मर्जर और अल्ट्राटेक द्वारा जेपी सीमेंट के एसेट को खरीदने जैसी बड़ी भूमिका में भी काम कर चुके हैं, और वर्तमान में टाटा ग्रुप में काम कर रहे हैं।

टाटा ग्रुप के सौरभ अग्रवाल किस पद पर कार्यरत हैं?

टाटा ग्रुप के सौरभ अग्रवाल वर्तमान में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।

टाटा ग्रुप के सौरभ अग्रवाल को कितना वेतन मिलता हैं?

2022 में टाटा ग्रुप के सौरभ अग्रवाल को 26 करोड़ का वेतन मिला था।

टाटा ग्रुप के सौरभ अग्रवाल की सम्पति कितनी हैं?

टाटा ग्रुप के सौरभ अग्रवाल की सम्पति 100 करोड़ के अधिक हैं।

RRB NTPC Previous Year Paper PDF