Rajasthan Current Affairs Questions PDF 2019
राजस्थान करंट अफेयर्स PDF 2019|Rajasthan Current Affairs Questions PDF 2019.Rajasthan Monthly Current Affairs PDF 2019.100+Rajasthan Current Affairs Questions PDF In Hindi.Rajasthan Current Affairs in Hindi 2019 PDF.राजस्थान करंट अफेयर्स दिसंबर 2019 – हिंदी में. freejobalerts.co आपको हर महीने राजस्थान करंट अफेयर्स उपलब्ध कराएगा|राजस्थान की सभी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का अहम हिस्सा होता है|जैसा की आपको पता है, राजस्थान करंट अफेयर्स 2019 राजस्थान पटवारी, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी एवंम राजस्थान की अन्य परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है|
राजस्थान सामान्य ज्ञान (जीके) हिंदी में महत्वपूर्ण प्रश्न हम आपको यहाँ उपलब्ध कराएँगे|जो की प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने की अधिक से अधिक सम्भावना है|अगर आपका कोई सुझाव है,तो हमें कमेंट में बताए |राजस्थान करंट अफेयर्स 2019 पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहिए |
100+ Rajasthan Current Affairs Questions PDF In Hindi
- शुभशक्ति योजना के अंतर्गत हितधिकारीयो की अविवाहित बेटी के विवाह के लिए कितनी सहायता राशि दी जाती हैं। – 55,000 रूपए
- श्रमिक कल्याण कार्ड योजना के अंतर्गत किसी श्रमिक को अपना पंजीयन करवाने हेतु पंजीयन शुल्क देना होगा – 25 रूपए
- सुलभ आवास योजना के अंतर्गत आवास प्राप्त करने हेतु अधिकतम अनुदान राशि प्राप्त होती है – 50 लाख
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के अंतर्गत किसी महिला या किसी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति की प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अधिकतम उम्र सीमा है – 46
- स्किलिंग एवं ई गवर्नेंस के लिए राजस्थान को प्रथम बार कौन सा अवार्ड प्राप्त हुआ – प्लेटिनम अवार्ड
- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित है – भारत सरकार द्वारा
- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का राजस्थान में प्रथम चरण शुरू हुआ। – 2014-15
- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रथम चरण में राजस्थान में कितने संभागीय जिला मुख्यालयों को चुना गया –7
- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पूरे राजस्थान में शुरू हुआ – 2015-16
- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कितनी बीमारियों का इलाज किया जाता है – 38
- प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई – 2016-17
- राजस्थान सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री जन आवास योजना” की शुरुआत हुई। – 26- सितंबर2015
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सबके लिए आवास का लक्ष्य रखा गया है – 2022 तक
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत हुई। – 8 अप्रेल 2015
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत कितनी श्रेणियों में ऋण दिया जाता है – 3
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत “किशोर श्रेणी” में किस सीमा तक ऋण दिया जाता है – 5 लाख तक
- “मुद्रा” है – सूक्ष्म इकाइयों का विकास और पुनर्वित्त एजेंसी
- अन्नपूर्णा रसोई योजना के प्रथम चरण की राज्य में शुरुआत हुई। – 15 दिसंबर 2016
- अन्नपूर्णा रसोई योजना के प्रथम चरण में राज्य के कितने शहरों में योजना लागू की गई – 12
- अन्नपूर्णा रसोई योजना के द्वितीय चरण में राज्य के कितने नगर निकायो को शामिल किया गया। – 191
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की गई? – 1 मई 2016 को
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई? – पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा
- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ की गई? – 13 दिसंबर 2015 को
- राजस्थान फसली ऋण माफी योजना लागू की गई? – 2018 में
- वर्तमान में पालनहार योजना में कितने लाख बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है? – 39
- मुख्यमंत्री जी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में अटल शक्ति स्थल बनाने की घोषणा की? – पोकरण में
- 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का स्थान है –8
- 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा जिला सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला है – जयपुर
- राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या है – श्री गंगानगर
- राजस्थान की पहली जातीय जनगणना हुई थी – 01- नवंबर 2011
- 2011 में राजस्थान के कौन-कौन से जिलों मे 500 से अधिक जनसंख्या घनत्व है – जयपुर भरतपुर
- राजस्थान जनसंख्या घनत्व 2011 के अनुसार अवरोही क्रम में जिलेवार का सही अनुक्रम है – जयपुर भरतपुर दौसा अलवर
- 2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में जनसंख्या घनत्व है – 165 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
- 2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का लिंगानुपात है – 921
- 2011 की जनगणना में भारत के महा रजिस्ट्रार तथा जनगणना आयुक्त हैं – सी चंदरमौली
- 2011 की जनगणना का नारा था – हमारी जनगणना हमारा भविष्य
- सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन सा है ? – बांसवाड़ा
- राजस्थान की जनसंख्या का देश की जनसंख्या में कौन सा स्थान है ?- आठवां
- भारत में किस राज्य की न्यूनतम महिला जनसंख्या है ? – सिक्किम
- राजस्थान के किस जिले की जनसंख्या सबसे कम है? – जैसलमेर
- 2011 के जनगणना स्वतंत्रता के पश्चात कौन से नंबर की जन गणना है? – सातवीं
- 2011 के जनगणना में राजस्थान भारत के कुल जनगणना का कितने प्रतिशत है ? – 66
- नगरीय क्षेत्र में जनसंख्या घनत्व कम से कम कितने व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर होना चाहिए? – 400
- दीर्घकालिक कर्मियों और अल्पकालिक कर्मियों को कितनी कितनी उदोयोगिक श्रेणियों में बांटा गया है ? – 4
- जनसंख्या अधिनियम कब बनाया गया ? – 1948
- राजस्थान में 2011 में निदेशक राजस्थान राज्य जनगणना कौन थे? – शुभ्रा सिंह
- 2011 में राजस्थान का साक्षरता की दृष्टि से भारत में स्थान है? – 26 वां
- 2011मे 0-6आयु वर्ग भारत का लिंगानुपात – 919
- 2011 में भारत का लिंगानुपात कितना था – 943
- 2011 में भारत में 0 से 6 आयु वर्ग में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत था? – 6
- 2011 में भारत में 0 से 6 आयु वर्ग में जनसंख्या का प्रतिशत था? – 6
- 12वीं पंचवर्षीय योजना की समय अवधि कितनी है ? – 2012-2017
- 12वीं पंचवर्षीय योजना को किसकी अध्यक्षता में सवीकार किया गया ? – मनमोहन सिंह
- योजना के अंत तक कितने प्रतिशत हाउसहोल्ड्स को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराना था? – 90
- 12वीं पंचवर्षीय योजना में विकास दर का लक्ष्य कितने प्रतिशत किया गया है ? – 8
- 12वीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ? – धारनिय एवं अधिक समावेशी विकास
- 12वीं पंचवर्षीय योजना में विनिर्माण वृद्धि में कितने प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है ? – 10
- 12वीं पंचवर्षीय योजना में जीरो से 6 वर्ष तक के आयु वर्ग के बाल लिंगानुपात को कितना करने का लक्ष्य रखा गया है? – 950
- नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में कितने मेगावाट की योजना अवधि में वृद्धि करना कहां गया है? – 30000 मेगा वॉट
- ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य क्या था – समावेशी विकास
- डी टी लकड़वाला मॉडल के आधार पर कौन सी पंचवर्षीय योजना बनाई गई? – छठी
- 12वीं पंचवर्षीय योजना में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया है – 8%
- 12वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि क्षेत्र में वार्षिक वृद्धि का लक्ष्य रखा गया था – 4%
- 12वीं पंचवर्षीय योजना में विनिर्माण क्षेत्र में और औसत वार्षिक वृद्धि का लक्ष्य था – 10%
- 12वीं पंचवर्षीय योजना में 0- 6 वर्ष की आयु वर्ग में बाल लिंगानुपात को कितना करने का लक्ष्य रखा।– 950
- 12वीं पंचवर्षीय योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीफोन घनत्व को कितना करने का लक्ष्य रखा। – 70%
- 12वीं पंचवर्षीय योजना में कितने प्रतिशत हाउसहोल्ड्स को बैंकिंग सुविधा देने का लक्ष्य रखा – 90%
- 12वीं पंचवर्षीय योजना में किस ऊर्जा क्षेत्र में 30000 मेगावाट की वृद्धि का लक्ष्य रखा। –नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र
- 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक आधारिक संरचना क्षेत्र में निवेश को कितने प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा। –9%
- 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक देश में शिशु मृत्यु दर को कितना करने का लक्ष्य रखा। – 25/1000
- 12वीं पंचवर्षीय योजना मे प्राथमिक दी गई – तीव्रतम एवं समावेशी विकास को
- 12वीं पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी –प्रवण मुखर्जी फार्मूला
- नीति आयोग की स्थापना की गई? – 1 जनवरी 2015
- राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किया गया? –6 अगस्त 1952 को
- कौन सी पंचवर्षीय योजना 4 साल तक चली –पांचवी
- भारत का पहला ग्लोबल काउंटर टेररिज्म सेंटर कहां बनाया जाना प्रस्तावित है ? – जयपुर
- हाल ही में राजस्थान के किस चित्रकार को राष्ट्रीय गौरव सम्मान पुरस्कार-2019 दिया गया है? –ऋषिका
- राज. के किस व्यक्ति को “इंडियन आइकॉन ऑफ द ईयर-2019” से सम्मानित किया है – डॉ.विनय कुमार सिंह
- राज.के किस व्यक्ति को ” संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा पदक-2019″ से सम्मानित किया गया है – संग्राम सिंह भाटी
- भारत में 3 शहरों में नगर निगम स्थापित करने वाला राज्य कौनसा बन गया है ? –राजस्थान
- राजस्थान की किस महिला ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए चीन में चार खिताब जीते है ? – आंचल बोहरा
- भारत का पहला राज्य ऐसा कौन सा बन गया है यहां बिना चुनाव लड़े या हारा हुआ पार्षद महापौर,सभापति, पालिका अध्यक्ष चुना जा सकता है? – राजस्थान
- भारत की सबसे स्वच्छ 10 निकायो मैं राजस्थान की एकमात्र किस निकाय को शामिल किया गया है ? – डूंगरपुर
- हाल ही में उत्तर- पश्चिम रेलवे को हरित पर्यावरण के लिए सर्वोच्च प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया है इसका मुख्यालय कहां स्थित है? – जयपुर
- फोर्ब्स द्वारा जारी भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में बीकानेर के राधाकृष्णन दमाणी कौन से स्थान पर रहे हैं? – सातवें
- अखिल भारतीय जादू महोत्सव 2019 का आयोजन राजस्थान के किस शहर में किया जाएगा ? – जयपुर
- राजस्थान में मीरा महोत्सव 2019 का आयोजन कहां किया जा रहा है ? – मेड़ता सिटी
- 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष मैं राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन कहां किया जा रहा है ? – डूंगरपुर
- राजस्थान सम्मान और परंपरा के नाम पर वैवाहिक संबंधों की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप का प्रतिशेद विधेयक 2019 ध्वनि मत से कब पारित किया गया है ? – 5 अगस्त 2019
- हाल ही में नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के सुरेश कुमावत ने कौन सा पदक जीता है ? – रजत पदक
- अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन कहां किया जाएगा – डूंगरपुर
- केंद्र सरकार द्वारा संपूर्ण भारत में 117 पिछड़े जिले चयनित किए गए हैं इसमें राजस्थान के कितने जिलों को चयनित किया गया है ? – 5 जिले
- किस राज्य की सरकार द्वारा कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय प्रोत्साहन एवं कृषि निर्यात नीति-2019 लागू की जाएगी ? –राजस्थान
- हाल ही में राजस्थान का दूसरा PDOT केंद्र कहां शुरू किया गया है ? – सीकर
- किस एप अनुसार जयपुर सबसे लोकप्रिय यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज शहर बन गया है ? – इंस्टाग्राम
- भारत रत्न-2019 किस संगीतकार को मरणोपरांत दिया गया है ? – भूपेन हजारिका
- राजस्थान की किस व्यक्ति को गेरा 2019 फ़ॉर इनोवेटिव कंट्रीब्यूशन इन यूरोलॉजी और स्वागत किया गया है ? – डॉक्टर संजय गोयल
- राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद डोटासरा ने वर्चुअल फील्ड सपोर्ट सेंटर का लोकार्पण कब किया है ? – 13 अगस्त 2019
- हाल ही में राजस्थान की किस महिला को मुंबई में उनके नॉवल स्क्रैच के लिए बेस्ट सेल्फ पब्लिश्ड खिताब से नवाजा गया है? – नव्या शर्मा
- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने किस राज्य से राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन भरा है ? – राजस्थान
- 15 अगस्त को राजस्थान की किस व्यक्ति को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ? – करण सिंह शक्तावत
- राजस्थान की किस प्रसिद्ध मांड गायिका को नारी शक्ति सम्मान-2019 दिया गया है ? – गवरी देवी
- राजस्थान में खेती में नवाचार के लिए किस महिला को नारी शक्ति सम्मान-2019 दिया गया है ? – संतोष पचार
- श्रीलंका में आयोजित World Icon Awards 2019 में राजस्थान की किस महिला को World Icon Awards ब्रांड एंबेस्डर चुना गया है ? – डॉक्टर प्रतिमा तोतला
- राजस्थान के जैसलमेर जिले में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आर्मी स्काउट मास्टर्स चैंपियनशिप स्काउट स्पेशलिस्ट कोर्स में कौन सा देश प्रथम स्थान पर रहा है ? – भारत
- राजस्थान सहित कितने राज्यो द्वारा संयुक्त अभियान हमपांच चलाया जा रहा है। – पांच
- हाल ही में राजस्थान के नवनियुक्त कलराज मिश्र ने राज्यपाल पद के लिए शपथ कब ग्रहण की है? – 09 सितंबर 2019
- World Economic Forum (WEF) की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म कॉम्पेटिटिवनेस इंडेक्स 2019 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ? – 34 वाँ
- हाल ही में किस शख्सियत को विश्व बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर {MD} और Chief Financial Officer {CFO} के पद पर नियुक्त किया गया है – अंशुला कांत
- स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारत सरकार के कौनसे मंत्रालय को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता कार्यों के लिए पुरुस्कृत किया गया ? – रेल मंत्रालय
[su_button url=”https://drive.google.com/file/d/15K5nkkc0cezGTcllX16dyQMpzt3QFtlQ/view?usp=sharing” target=”blank” background=”#3386FF” size=”9″ center=”yes” text_shadow=”0px 0px 0px #b3585a”] 100+ Rajasthan Current Affairs Questions PDF In Hindi [/su_button]