राजस्थान करंट अफेयर्स PDF 2019 – हिंदी में पुलिस कांस्टेबल और पटवारी 2019-20

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Current Affairs Questions PDF 2019

राजस्थान करंट अफेयर्स PDF 2019|Rajasthan Current Affairs Questions PDF 2019.Rajasthan Monthly Current Affairs PDF 2019.100+Rajasthan Current Affairs Questions PDF In Hindi.Rajasthan Current Affairs in Hindi 2019 PDF.राजस्थान करंट अफेयर्स दिसंबर 2019 – हिंदी में. freejobalerts.co आपको हर महीने राजस्थान करंट अफेयर्स उपलब्ध कराएगा|राजस्थान की सभी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का अहम हिस्सा होता है|जैसा की आपको पता है, राजस्थान करंट अफेयर्स 2019 राजस्थान पटवारी, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी एवंम राजस्थान की अन्य परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है|

राजस्थान सामान्य ज्ञान (जीके) हिंदी में महत्वपूर्ण प्रश्न हम आपको यहाँ उपलब्ध कराएँगे|जो की प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने की अधिक से अधिक सम्भावना है|अगर आपका कोई सुझाव है,तो हमें कमेंट में बताए |राजस्थान करंट अफेयर्स 2019 पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहिए |

100+ Rajasthan Current Affairs Questions PDF In Hindi

  1. शुभशक्ति योजना के अंतर्गत हितधिकारीयो की अविवाहित बेटी के विवाह के लिए कितनी सहायता राशि दी जाती हैं। – 55,000 रूपए
  2. श्रमिक कल्याण कार्ड योजना के अंतर्गत किसी श्रमिक को अपना पंजीयन करवाने हेतु पंजीयन शुल्क देना होगा – 25 रूपए
  3. सुलभ आवास योजना के अंतर्गत आवास प्राप्त करने हेतु अधिकतम अनुदान राशि प्राप्त होती है – 50 लाख
  4. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के अंतर्गत किसी महिला या किसी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति की प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अधिकतम उम्र सीमा है – 46
  5. स्किलिंग एवं ई गवर्नेंस के लिए राजस्थान को प्रथम बार कौन सा अवार्ड प्राप्त हुआ – प्लेटिनम अवार्ड
  6. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित है – भारत सरकार द्वारा
  7. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का राजस्थान में प्रथम चरण शुरू हुआ। – 2014-15
  8. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रथम चरण में राजस्थान में कितने संभागीय जिला मुख्यालयों को चुना गया –7
  9. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पूरे राजस्थान में शुरू हुआ – 2015-16
  10. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कितनी बीमारियों का इलाज किया जाता है – 38
  11. प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई – 2016-17
  12. राजस्थान सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री जन आवास योजना” की शुरुआत हुई। – 26- सितंबर2015
  13. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सबके लिए आवास का लक्ष्य रखा गया है – 2022 तक
  14. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत हुई। – 8 अप्रेल 2015
  15. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत कितनी श्रेणियों में ऋण दिया जाता है – 3
  16. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत “किशोर श्रेणी” में किस सीमा तक ऋण दिया जाता है – 5 लाख तक
  17. “मुद्रा” है – सूक्ष्म इकाइयों का विकास और पुनर्वित्त एजेंसी
  18. अन्नपूर्णा रसोई योजना के प्रथम चरण की राज्य में शुरुआत हुई। – 15 दिसंबर 2016
  19. अन्नपूर्णा रसोई योजना के प्रथम चरण में राज्य के कितने शहरों में योजना लागू की गई – 12
  20. अन्नपूर्णा रसोई योजना के द्वितीय चरण में राज्य के कितने नगर निकायो को शामिल किया गया। – 191
  21. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की गई? – 1 मई 2016 को
  22. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई? – पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा
  23. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ की गई? – 13 दिसंबर 2015 को
  24. राजस्थान फसली ऋण माफी योजना लागू की गई? – 2018 में
  25. वर्तमान में पालनहार योजना में कितने लाख बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है? – 39
  26. मुख्यमंत्री जी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में अटल शक्ति स्थल बनाने की घोषणा की? – पोकरण में
  27. 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का स्थान है –8
  28. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा जिला सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला है – जयपुर
  29. राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या है – श्री गंगानगर
  30. राजस्थान की पहली जातीय जनगणना हुई थी – 01- नवंबर 2011
  31. 2011 में राजस्थान के कौन-कौन से जिलों मे 500 से अधिक जनसंख्या घनत्व है – जयपुर भरतपुर
  32. राजस्थान जनसंख्या घनत्व 2011 के अनुसार अवरोही क्रम में जिलेवार का सही अनुक्रम है – जयपुर भरतपुर दौसा अलवर
  33. 2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में जनसंख्या घनत्व है – 165 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
  34. 2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का लिंगानुपात है – 921
  35. 2011 की जनगणना में भारत के महा रजिस्ट्रार तथा जनगणना आयुक्त हैं – सी चंदरमौली
  36. 2011 की जनगणना का नारा था – हमारी जनगणना हमारा भविष्य
  37. सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन सा है ? – बांसवाड़ा
  38. राजस्थान की जनसंख्या का देश की जनसंख्या में कौन सा स्थान है ?- आठवां
  39. भारत में किस राज्य की न्यूनतम महिला जनसंख्या है ? – सिक्किम
  40. राजस्थान के किस जिले की जनसंख्या सबसे कम है? – जैसलमेर
  41. 2011 के जनगणना स्वतंत्रता के पश्चात कौन से नंबर की जन गणना है? – सातवीं
  42. 2011 के जनगणना में राजस्थान भारत के कुल जनगणना का कितने प्रतिशत है ? – 66
  43. नगरीय क्षेत्र में जनसंख्या घनत्व कम से कम कितने व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर होना चाहिए? – 400
  44. दीर्घकालिक कर्मियों और अल्पकालिक कर्मियों को कितनी कितनी उदोयोगिक श्रेणियों में बांटा गया है ? – 4
  45. जनसंख्या अधिनियम कब बनाया गया ? – 1948
  46. राजस्थान में 2011 में निदेशक राजस्थान राज्य जनगणना कौन थे? – शुभ्रा सिंह
  47. 2011 में राजस्थान का साक्षरता की दृष्टि से भारत में स्थान है? – 26 वां
  48. 2011मे 0-6आयु वर्ग भारत का लिंगानुपात – 919
  49. 2011 में भारत का लिंगानुपात कितना था – 943
  50. 2011 में भारत में 0 से 6 आयु वर्ग में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत था? – 6
  51. 2011 में भारत में 0 से 6 आयु वर्ग में जनसंख्या का प्रतिशत था? – 6
  52. 12वीं पंचवर्षीय योजना की समय अवधि कितनी है ? – 2012-2017
  53. 12वीं पंचवर्षीय योजना को किसकी अध्यक्षता में सवीकार किया गया ? – मनमोहन सिंह
  54. योजना के अंत तक कितने प्रतिशत हाउसहोल्ड्स को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराना था? – 90
  55. 12वीं पंचवर्षीय योजना में विकास दर का लक्ष्य कितने प्रतिशत किया गया है ? – 8
  56. 12वीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ? – धारनिय एवं अधिक समावेशी विकास
  57. 12वीं पंचवर्षीय योजना में विनिर्माण वृद्धि में कितने प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है ? – 10
  58. 12वीं पंचवर्षीय योजना में जीरो से 6 वर्ष तक के आयु वर्ग के बाल लिंगानुपात को कितना करने का लक्ष्य रखा गया है? – 950
  59. नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में कितने मेगावाट की योजना अवधि में वृद्धि करना कहां गया है? – 30000 मेगा वॉट
  60. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य क्या था – समावेशी विकास
  61. डी टी लकड़वाला मॉडल के आधार पर कौन सी पंचवर्षीय योजना बनाई गई? – छठी
  62. 12वीं पंचवर्षीय योजना में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया है –  8%
  63. 12वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि क्षेत्र में वार्षिक वृद्धि का लक्ष्य रखा गया था – 4%
  64. 12वीं पंचवर्षीय योजना में विनिर्माण क्षेत्र में और औसत वार्षिक वृद्धि का लक्ष्य था – 10%
  65. 12वीं पंचवर्षीय योजना में 0- 6 वर्ष की आयु वर्ग में बाल लिंगानुपात को कितना करने का लक्ष्य रखा।950
  66. 12वीं पंचवर्षीय योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीफोन घनत्व को कितना करने का लक्ष्य रखा। – 70%
  67. 12वीं पंचवर्षीय योजना में कितने प्रतिशत हाउसहोल्ड्स को बैंकिंग सुविधा देने का लक्ष्य रखा – 90%
  68. 12वीं पंचवर्षीय योजना में किस ऊर्जा क्षेत्र में 30000 मेगावाट की वृद्धि का लक्ष्य रखा। –नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र
  69. 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक आधारिक संरचना क्षेत्र में निवेश को कितने प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा। –9%
  70. 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक देश में शिशु मृत्यु दर को कितना करने का लक्ष्य रखा। – 25/1000
  71. 12वीं पंचवर्षीय योजना मे प्राथमिक दी गई – तीव्रतम एवं समावेशी विकास को
  72. 12वीं पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी –प्रवण मुखर्जी फार्मूला
  73. नीति आयोग की स्थापना की गई? – 1 जनवरी 2015
  74. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किया गया? –6 अगस्त 1952 को
  75. कौन सी पंचवर्षीय योजना 4 साल तक चली –पांचवी
  76. भारत का पहला ग्लोबल काउंटर टेररिज्म सेंटर कहां बनाया जाना प्रस्तावित है ? – जयपुर
  77. हाल ही में राजस्थान के किस चित्रकार को राष्ट्रीय गौरव सम्मान पुरस्कार-2019 दिया गया है? –ऋषिका
  78. राज. के किस व्यक्ति को “इंडियन आइकॉन ऑफ द ईयर-2019” से सम्मानित किया है – डॉ.विनय कुमार सिंह
  79. राज.के किस व्यक्ति को ” संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा पदक-2019″ से सम्मानित किया गया है – संग्राम सिंह भाटी
  80. भारत में 3 शहरों में नगर निगम स्थापित करने वाला राज्य कौनसा बन गया है ? –राजस्थान
  81. राजस्थान की किस महिला ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए चीन में चार खिताब जीते है ? – आंचल बोहरा
  82. भारत का पहला राज्य ऐसा कौन सा बन गया है यहां बिना चुनाव लड़े या हारा हुआ पार्षद महापौर,सभापति, पालिका अध्यक्ष चुना जा सकता है? – राजस्थान
  83. भारत की सबसे स्वच्छ 10 निकायो मैं राजस्थान की एकमात्र किस निकाय को शामिल किया गया है ? – डूंगरपुर
  84. हाल ही में उत्तर- पश्चिम रेलवे को हरित पर्यावरण के लिए सर्वोच्च प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया है इसका मुख्यालय कहां स्थित है? – जयपुर
  85. फोर्ब्स द्वारा जारी भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में बीकानेर के राधाकृष्णन दमाणी कौन से स्थान पर रहे हैं? – सातवें
  86. अखिल भारतीय जादू महोत्सव 2019 का आयोजन राजस्थान के किस शहर में किया जाएगा ? – जयपुर
  87. राजस्थान में मीरा महोत्सव 2019 का आयोजन कहां किया जा रहा है ? – मेड़ता सिटी
  88. 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष मैं राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन कहां किया जा रहा है ? – डूंगरपुर
  89. राजस्थान सम्मान और परंपरा के नाम पर वैवाहिक संबंधों की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप का प्रतिशेद विधेयक 2019 ध्वनि मत से कब पारित किया गया है ? – 5 अगस्त 2019
  90. हाल ही में नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के सुरेश कुमावत ने कौन सा पदक जीता है ? – रजत पदक
  91. अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन कहां किया जाएगा – डूंगरपुर
  92. केंद्र सरकार द्वारा संपूर्ण भारत में 117 पिछड़े जिले चयनित किए गए हैं इसमें राजस्थान के कितने जिलों को चयनित किया गया है ? – 5 जिले
  93. किस राज्य की सरकार द्वारा कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय प्रोत्साहन एवं कृषि निर्यात नीति-2019 लागू की जाएगी ? –राजस्थान
  94. हाल ही में राजस्थान का दूसरा PDOT केंद्र कहां शुरू किया गया है ? – सीकर
  95. किस एप अनुसार जयपुर सबसे लोकप्रिय यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज शहर बन गया है ? – इंस्टाग्राम
  96. भारत रत्न-2019 किस संगीतकार को मरणोपरांत दिया गया है ? – भूपेन हजारिका
  97. राजस्थान की किस व्यक्ति को गेरा 2019 फ़ॉर इनोवेटिव कंट्रीब्यूशन इन यूरोलॉजी और स्वागत किया गया है ? – डॉक्टर संजय गोयल
  98. राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद डोटासरा ने वर्चुअल फील्ड सपोर्ट सेंटर का लोकार्पण कब किया है ? – 13 अगस्त 2019
  99. हाल ही में राजस्थान की किस महिला को मुंबई में उनके नॉवल स्क्रैच के लिए बेस्ट सेल्फ पब्लिश्ड खिताब से नवाजा गया है? – नव्या शर्मा
  100. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने किस राज्य से राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन भरा है ? – राजस्थान
  101. 15 अगस्त को राजस्थान की किस व्यक्ति को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ? – करण सिंह शक्तावत
  102. राजस्थान की किस प्रसिद्ध मांड गायिका को नारी शक्ति सम्मान-2019 दिया गया है ? – गवरी देवी
  103. राजस्थान में खेती में नवाचार के लिए किस महिला को नारी शक्ति सम्मान-2019 दिया गया है ? – संतोष पचार
  104. श्रीलंका में आयोजित World Icon Awards 2019 में राजस्थान की किस महिला को World Icon Awards ब्रांड एंबेस्डर चुना गया है ? – डॉक्टर प्रतिमा तोतला
  105. राजस्थान के जैसलमेर जिले में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आर्मी स्काउट मास्टर्स चैंपियनशिप स्काउट स्पेशलिस्ट कोर्स में कौन सा देश प्रथम स्थान पर रहा है ? – भारत
  106. राजस्थान सहित कितने राज्यो द्वारा संयुक्त अभियान हमपांच चलाया जा रहा है। – पांच
  107. हाल ही में राजस्थान के नवनियुक्त कलराज मिश्र ने राज्यपाल पद के लिए शपथ कब ग्रहण की है? – 09 सितंबर 2019
  108. World Economic Forum (WEF) की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म कॉम्पेटिटिवनेस इंडेक्स 2019 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ? – 34 वाँ
  109. हाल ही में किस शख्सियत को विश्व बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर {MD} और Chief Financial Officer {CFO} के पद पर नियुक्त किया गया है  – अंशुला कांत
  110. स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारत सरकार के कौनसे मंत्रालय को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता कार्यों के लिए पुरुस्कृत किया गया ?रेल मंत्रालय

[su_button url=”https://drive.google.com/file/d/15K5nkkc0cezGTcllX16dyQMpzt3QFtlQ/view?usp=sharing” target=”blank” background=”#3386FF” size=”9″ center=”yes” text_shadow=”0px 0px 0px #b3585a”] 100+ Rajasthan Current Affairs Questions PDF In Hindi [/su_button]


100+ Rajasthan GK One Linear Questions PDF For Patwari

राजस्थान करंट अफेयर्स नवंबर 2019 – हिंदी में पुलिस कांस्टेबल और पटवारी 2019-20

Rajasthan General Knowledge PDF In Hindi – Patwari/Police Constable 2020

25+ Rajasthan General Knowledge Notes PDF – Rajasthan Patwari/Police GK PDF

Rajasthan GK PDF 2019 For RPSC 1st Grade Exam

Sharing Is Caring: