Rajasthan Computer Teacher 2022 Notification
राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 – राजस्थान सरकार द्वारा आरएसएमएसएसबी विभाग की तरफ से 10,157 से अधिक पदों पर कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती निकाली जा रही है। यह कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षक एवं वरिष्ठ कंप्यूटर प्रशिक्षक के पदों पर निकाली जा रही है। सूत्रों के हवाले से, जनवरी के अंतिम सप्ताह में आरएसएमएसएसबी द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की जा सकती है।राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती 2022 को वित्त विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है। कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 का सिलेबस भी जारी किया जा चुका है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। राजस्थान कार्मिक विभाग ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के संबंध में 7 जनवरी 2022 को भर्ती नियम की अधिसूचना जारी की है।
Rajasthan Computer Teacher 2022 Online Application Form
राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक 2022 के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 8 फरवरी 2022 से प्रारंभ होंगे। वह सभी अभ्यर्थी जो राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें कंप्यूटर टीचर भर्ती की शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी होनी चाहिए। कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2022 के अंदर उम्र सीमा कितनी रखी गई है और कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में कितने पद बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के लिए निर्धारित किए गए हैं।
Rajasthan Computer Teacher 10,157 Recruitment 2022
राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 10,157 पदों पर नियमित तौर पर आयोजित की जाएगी। इससे पहले कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती संविदा के तौर पर की जाने की घोषणा की गई थी। विभाग द्वारा बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का पाठ्यक्रम और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है। आप भी राजस्थान कंप्यूटर कंप्यूटर टीचर भर्ती 2022 का सिलेबस देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक से राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।
जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2022 के आयोजित होने से हमें राजस्थान की सभी स्कूलों के लिए कंप्यूटर शिक्षक मिल जाएंगे और सभी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक की कमी दूर की जा सकेगी। जिस प्रकार राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा स्कूलों में नवी और दसवीं कक्षा में कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य कर रखी है, तो हमें अच्छे कंप्यूटर शिक्षक मिल पाएंगे और उससे विद्यार्थियों को कंप्यूटर संबंधी ज्ञान प्राप्त करने में सुविधा होगी एवं विद्यार्थियों का कंप्यूटर के प्रति रुझान बढ़ेगा।राजस्थान के अभ्यर्थी कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 का इंतजार कर रहे हैं, विभाग द्वारा जनवरी के अंतिम सप्ताह में राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2022 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
Rajasthan Computer Shikshak Bharti – Important Events
- राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 8 फरवरी 2022
- राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 9 मार्च 2022
- राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती में कुल पदों की संख्या – 10,157 पद
- राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन – क्लिक करें
Rajasthan Computer Shikshak Bharti 2022 – Educational Qualification
Education Qualification For Senior Computer Instructor (वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक)
- अभियांत्रिकी (एम.ई.) में स्नातकोत्तर/ कम्प्यूटर विज्ञान (सीएस)/ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी)/ इलैक्ट्रोनिक्स और संचार अभियांत्रिकी (ईसीई)/ विद्युत अभियांत्रिकी (ईई)/ विद्युत एवं इलैक्ट्रोनिक्स अभियांत्रिकी (ईईई)/ इलैक्ट्रोनिक्स और दूरसंचार अभियांत्रिकी (ईटीई)/इलैक्ट्रोनिक्स और इंस्ट्रमेंटेशन अभियांत्रिकी (ईआईई) में प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर (एम.टेक.)
- कम्प्यूटर विज्ञान (सीएस)/ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में एम.एससी.
- कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर (एम.सीए.)/ ‘बी’ लेवल/ ‘सी’ लेवल।
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समतुल्य या उच्चतर अर्हता।
Education Qualification For Basic Computer Instructor (बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक)
- स्नातक और ‘ए’ लेवल/ पीजीडीसीए (न्यूनतम एक वर्ष)
- अभियांत्रिकी में स्नातक (बी.ई.)/कम्प्यूटर विज्ञान (सीएस)/ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी)/ इलैक्ट्रोनिक्स और संचार अभियांत्रिकी (ईसीई)/ विद्युत अभियांत्रिकी (ईई)/ विद्युत एवं इलैक्ट्रोनिक्स अभियांत्रिकी (ईईई)/ इलैक्ट्रोनिक इंस्ट्रमेंटेशन और नियंत्रण (ईआईसी)/ दूरसंचार और इंस्ट्रमेंटेशन (टीआईई) में प्रौद्योगिकी में स्नातक (बी.टेक.)
- कम्प्यूटर विज्ञान (सीएस)/सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में बी.एससी.
- भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक (बी.सी.ए.)।
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समतुल्य या उच्चतर अर्हता।
नोट:- ऊपर दी गई किसी भी एक शैक्षणिक योग्यता में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी कंप्यूटर टीचर शिक्षक भर्ती 2022 में आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022 – Age Limit
राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती 2022 में बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक एवं वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के लिए सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी जा सकती है।उसी प्रकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए अधिकतम आयु सीमा रखी जा सकती है।
राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2022 में बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी जा सकती है। उसी प्रकार अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा रखी जा सकती है।
Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022 – Application Fees
- सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 450 रुपए
- राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपए
- समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 250 रुपए
- सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 250 रुपए देय होगा।
Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022 – Selection Process
- लिखित परीक्षा
- कट ऑफ मार्क्स
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
How to Apply Online Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022?
- स्टेप 1 – सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं।
- स्टेप 2 – रिक्रूटमेंट एडवरटाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 3 – इसके पश्चात राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती 2022 के लिंक पर क्लिक करना है।
- स्टेप 4 – अब आवेदक को अपनी एसएसओ आईडी को लॉगइन करना है।
- स्टेप 5 – यहां पर कंप्यूटर टीचर 2022 ऑनलाइन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना है।
- स्टेप 6 – आवेदन पत्र में पूछे गए सभी जानकारी सही-सही भरनी है. अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- स्टेप 7 – आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद, अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।
Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Exam Pattern & Syllabus
Rajasthan Basic Computer Instructor Exam Pattern
राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर 200 अंकों की होगी। इसमें दो प्रश्न पत्र होंगे, प्रत्येक प्रश्नपत्र 100 अंकों का होगा।दोनों पेपर में नेगेटिव मार्किंग 1/3 होगी।
प्रश्नपत्र-I
- प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
- प्रश्नपत्र की अवधि 2 घण्टों की होगी।
- प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी होंगे।
- प्रश्नपत्र में निम्नलिखित विषय होंगे:-
Rajasthan Basic Computer Instructor Syllabus
- (i) कला एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के समसामयिक मामले।
- (ii) सामान्य योग्यता में निम्नलिखित बिन्दु सम्मिलित होंगेः
क. लॉजिकल रीजनिंग एण्ड एनालिटिकल एबीलिटी
ख. डिसिजन मेकिंग एण्ड प्रोब्लम सोल्विंग
ग. सामान्य बौद्धिक योग्यता
घ. बेसिक न्यूमरेसी- नम्बर एण्ड देयर रिलेशन, आर्डर ऑफ मैग्निट्यूड, इत्यादि (कक्षा- X स्तर)
ङ डाटा इन्टरप्रिटेशन- चार्ट्स, ग्राफ्स, टेबल्स डाटा सफिशियन्सी, इत्यादि (कक्षा-X स्तर)
नोट:-उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जायेगा।
स्पष्टीकरणः किसी प्रश्न के लिए दिये गये बहुविकल्पों में से दिया गया अशुद्ध उत्तर गलत उत्तर माना जायेगा।
- प्रश्नपत्रों का पाठ्य विवरण और विस्तारः परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र का पाठ्य विवरण और विस्तार ऐसा होगा जो आयोग/बोर्ड/ या, यथास्थिति, नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा समय-समय पर विहित किया जाये और अभ्यर्थियों को, नियत समय के भीतर-भीतर ऐसी रीति से जो आयोग/बोर्ड। या, यथास्थिति, नियुक्ति प्राधिकारी उचित समझे, सूचित किया जायेगा।
प्रश्नपत्र-II
- प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
- प्रश्नपत्र की अवधि 2 घण्टों की होगी।
- प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी होंगे।
- प्रश्नपत्र में निम्नलिखित विषय होंगे:-
(i) पेडगोजी
(ii) बौद्धिक योग्यताः डिसिजन मेकिंग एण्ड प्रॉब्लम सॉल्विंग, डाटा इन्टरप्रिटेशन, डाटा सफिशियन्सी, लॉजिकल रीजनिंग एण्ड एनालिटिकल एबीलिटी, मेजर डवलपमेण्ट इन द फील्ड ऑफ इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी
(iii) फण्डामेंटल्स ऑफ कम्प्यूटरः ओवर व्यू ऑफ कम्प्यूटर सिस्टम इनक्लूडिंग इनपुट-आउटपुट डिवाइसेज, पॉइन्टिंग डिवाइसेज एण्ड स्कैनर। रिप्रजेंटेशन ऑफ डाटा (डिजिटल वर्सेज एनालॉग, नम्बर सिस्टम-डेसिमल, बाइनरी एण्ड हेक्साडेसिमल), इन्ट्रोडक्शन टू डाटा प्रोसेसिंग, कंसेप्ट ऑफ फाइल्स एण्ड इट्स टाइप्स।
(iv) डाटा प्रोसेसिंगः वर्ड प्रोसेसिंग (एमएस-वर्ड), स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर (एमएस-एक्सेल), प्रजेंटेशन सॉफ्टवेयर (एमएस-पावर पॉइन्ट), डीबीएमएस सॉफ्टवेयर (एमएस-एक्सेस)।
(v) प्रोग्रामिंग फण्डामेंटल्सः इन्ट्रोडक्शन टू सी,सी++, जावा, डॉटनेट, आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निग, पाइथन एण्ड ब्लॉक चैन, प्रिंसिपल एण्ड प्रोग्रामिंग टेक्नीक्स, इन्ट्रोडक्शन ऑफ ऑब्जेक्ट ओरियन्टेड प्रोग्रामिंग (ओओपी) कंसेप्ट। इन्ट्रोडक्शन टू “इनटीग्रेटेड डवलपमेण्ट इन्वायरमेंट’ एण्ड इट्स एडवांटेजेज।
(vi) डाटा स्ट्रक्चर्स एण्ड एलगोरिथमः एलगोरिथम फॉर प्रोब्लम सोल्विंग, एब्सट्रेक्ट डाटा टाईप्स, एरेज एज डाटा स्ट्रक्चर्स, लिंक्ड लिस्ट वर्सेज ऐरे फोर स्टोरेज, स्टैक और स्टैक ऑपरेशन्स, क्यूज, बाइनरी ट्रीज, बाइनरी सर्च ट्रीज, ग्राफ्स एण्ड देयर रिप्रजेंटेशन, सॉर्टिग एण्ड सर्चिग, सिम्बल टेबल। डाटा स्ट्रक्चर यूजिंग सी एण्ड सी++1
(vii) कम्प्यूटर ऑरगनाईजेशन एण्ड ऑपरेटिंग सिस्टमः बेसिक स्ट्रक्चर ऑफ कम्प्यूटर, कम्प्यूटर अर्थमेटिक ऑपरेशन, सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट एण्ड इन्सट्रक्शन, मैमोरी ऑरगनाईजेशन, आई/ओ ऑरगनाईजेशन, ऑपरेटिंग सिस्टम ओवरव्यू, प्रोसेस मैनेजमेंट, फाइंडिग एण्ड प्रोसेसिंग फाइल्स ।
(viii) कम्यूनिकेशन एण्ड नेटवर्क कंसेप्ट्सः इन्ट्रोडक्शन टू कम्प्यूटर नेटवर्क, इन्ट्रोडक्शनः नेटवर्क लेयर/मॉडल्स, नेटवर्किग डिवाइसेज, फण्डामेंटल्स ऑफ मोबाइल कम्यूनिकेशन।
(ix) नेटवर्क सिक्योरिटीः प्रोटेक्टिंग कम्प्यूटर सिस्टम्स फ्रॉम वाइरस एण्ड मेलीशियस अटैक, इन्ट्रोडक्शन टू फायरवॉल एण्ड इट्स यूटिलिटी, बैकअप एण्ड रीस्टोरिंग डाटा, नेटवर्किंग (लेन एण्ड वेन), सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग।
(x) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टमः एन ओवरव्यू ऑफ द डाटाबेस मैनेजमेंट, आरकिटेक्चर ऑफ डाटाबेस सिस्टम, रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (आरडीबीएमएस), डाटाबेस डिजाइन, मैन्युप्यूलेटिंग डाटा, एनओएसक्यूएल डाटाबेस टेक्नोलॉजीज, सलेक्टिग राइट डाटाबेस ।
(xi) सिस्टम एनालिसिस एण्ड डिजाइनः इन्ट्रोडक्शन, रिक्वायरमेंट गैदरिंग एण्ड फिजीबिलीटी एनालिसिस, स्ट्रक्चर्ड एनालिसिस, स्ट्रक्चर्ड डिजाइन, ऑब्जेक्ट-ओरियन्टेड मॉडलिंग यूजिंग यूएमएल, टेस्टिंग, सिस्टम इमप्लीमेन्टेशन एण्ड मेनटेनन्स, अदर सॉफ्टवेयर डवलपमेण्ट अप्रोचेज।
(xii) इन्टरनेट ऑफ थिंग्स एण्ड इट्स एप्लीकेशनः इन्ट्रोडक्शन ऑफ इन्टरनेट टेकनोलॉजी एण्ड प्रोटोकॉल, लेन, मेन, वेन सर्च सर्विसेज/ इंजन, इन्ट्रोडक्शन टू ऑन लाइन एण्ड ऑफ लाइन मैसेजिंग, वर्ल्ड वाइड वेब ब्राउजर, वेब पब्लिशिंग, बेसिक नॉलेज एचटीएमएल, एक्सएमएल एण्ड स्क्रिप्ट्स क्रियेशन एण्ड मेनटेनन्स ऑफ वेबसाइट्स, एचटीएमएल इन्टरएक्टिविटी टूल्स, मल्टीमीडिया एण्ड ग्राफिक्स, वॉयस मेल एण्ड विडियो कॉन्फ्रेन्सिग इन्ट्रोडक्शन टू ई-कॉमर्स ।
Rajasthan Senior Computer Instructor Exam Pattern
राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर 200 अंकों की होगी। इसमें दो प्रश्न पत्र होंगे, प्रत्येक प्रश्नपत्र 100 अंकों का होगा।दोनों पेपर में नेगेटिव मार्किंग 1/3 होगी।
प्रश्नपत्र-I
- प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
- प्रश्नपत्र की अवधि 2 घण्टों की होगी।
- प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी होंगे।
- प्रश्नपत्र में निम्नलिखित विषय होंगे:-
Rajasthan Senior Computer Instructor Syllabus
- (i) कला एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के समसामयिक मामले।
- (ii) सामान्य योग्यता में निम्नलिखित बिन्दु सम्मिलित होंगेः
क. लॉजिकल रीजनिंग एण्ड एनालिटिकल एबीलिटी
ख. डिसिजन मेकिंग एण्ड प्रोब्लम सोल्विंग
ग. सामान्य बौद्धिक योग्यता
घ. बेसिक न्यूमरेसी- नम्बर एण्ड देयर रिलेशन, आर्डर ऑफ मैग्निट्यूड, इत्यादि (कक्षा- X स्तर)
ङ डाटा इन्टरप्रिटेशन- चार्ट्स, ग्राफ्स, टेबल्स डाटा सफिशियन्सी, इत्यादि (कक्षा-X स्तर)
नोट:-उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जायेगा।
स्पष्टीकरणः किसी प्रश्न के लिए दिये गये बहुविकल्पों में से दिया गया अशुद्ध उत्तर गलत उत्तर माना जायेगा।
प्रश्नपत्र-II
- प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
- प्रश्नपत्र की अवधि 2 घण्टों की होगी।
- प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी होंगे।
- प्रश्नपत्र में निम्नलिखित विषय होंगे:-
(i) पेडगोजी
(ii) बौद्धिक योग्यताः डिसिजन मेकिंग एण्ड प्रोब्लम सोल्विंग, डाटा इन्टरप्रिटेशन, डाटा सफिशियन्सी, लॉजिकल रीजनिंग एण्ड एनालिटिकल एबीलिटी, मेजर डवलपमेण्ट इन द फील्ड ऑफ इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी
(iii) फण्डामेंटल्स ऑफ कम्प्यूटरः नम्बर सिस्टम, अर्थमेटिक ऑपरेशन्स, इन्ट्रोडक्शन टू वेरियस केटेगरीज ऑफ कम्प्यूटर लेंगवेज, फंक्शनल डीटेल्स ऑफ इनपुट एण्ड आउटपुट डिवाइसेज।
(iv) प्रोग्रामिंग फण्डामेंटल्स : सी,सी++, जावा, डॉटनेट, आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निग, पाइथन एण्ड ब्लॉक चैन, प्रोग्रामिंग, डाटा टाईप्स (बिल्ट इन और यूजर डिफाइंड), स्कोप ऑफ वेरिएबिल्स, प्रिसिडेन्स ऑफ ऑपरेटर्स, कन्ट्रोल फ्लो, फंक्शन, एरेज पॉइन्टर्स, स्ट्रक्चर्स एण्ड यूनियन्स, इन्यूमरेटेड डाटा-टाइप एण्ड फाइल हैंडलिंग, कमाण्ड लाईन आरग्यूमेंट्स।
(v) ऑब्जेक्ट ओरियन्टेड प्रोग्रामिंग यूजिंग सी++ एण्ड जावा : ऑब्जेक्ट एण्ड क्लासेज, इन्हेरिटेंस, पोलीमोरफिज्म, इवेंट एण्ड एक्सेप्शन हैंडलिंग, फाईल्स एण्ड स्ट्रीम्स।
(vi) डाटा स्ट्रक्चर्स एण्ड एलगोरिथम्सः एब्सट्रेक्ट डाटा टाइप्स, एरेज एज डाटा स्ट्रक्चर्स, लिंक्ड लिस्ट वर्सेज एरे फोर स्टोरेज, स्टैक और स्टैक ऑपरेशन्स, क्यूज, बाइनरी ट्रीज, बाइनरी सर्च ट्रीज, ग्राफ्स एण्ड देयर रिप्रजेंटेशन, सॉर्टिग एण्ड सर्चिग, सिम्बल टेबल
(vii) एलगोरिथम्सः ट्री ट्रैवर्सल्स, ब्रांच एण्ड बाउण्ड एण्ड ग्रीडी मेथड, कॉम्पलेक्सिटी ऑफ एलगोरिथम्स
(viii) डीजिटल लॉजिक सिस्टमः बूलियन एक्सप्रेशन्स, के-मैप्स, टीटीएल एण्ड सीएमओएस लॉजिक फैमेलीज, कॉम्बीनेशनल लॉजिक डिजाइन यूजिंग हाफ/फुल ऐडर्स, सब ट्रैक्टर्स, और मल्टीप्लेक्सर, सिंक्रोनस सीक्वेन्शल सिस्टम डिजाइन।
(ix) कम्प्यूटर ऑरगनाईजेशन एण्ड आरकिटेक्चर : वोन-न्यूमन आरकिटेक्चर ऑफ कम्प्यूटर्स। रजिस्टर्स एण्ड माइक्रो ऑपरेशन्स, कन्ट्रोल लॉजिक, प्रोसेसर एड्रेसिंग एण्ड बस ऑरगनाईजेशन। प्रोसेसर इनपुट/आउटपुट एण्ड डीएमए। मैमोरी ऑरगनाईजेशन एण्ड कैश कोहैरेन्स।
(x) ऑपरेटिंग सिस्टम्सः सीपीयू शेड्यूलिंग, डेडलॉक्स, मैमोरी मैनेजमेंट, फाईल सिस्टम, डिस्क शेड्यूलिंग। कंसेप्ट्स ऑफ क्लाइंट सर्वर आरकिटेक्चर इन डिस्ट्रीब्यूटेड इन्वायरमेन्ट एण्ड आरपीसी। प्रोसेस, ग्रेड्स एण्ड देयर सिंक्रोनाइजेशन। रियल टाइम ओएसः क्लॉक सिंक्रोनाइजेशन एण्ड टास्क शेड्यूलिंग, सिस्टम इनीश्यलाइजेशन, बूटिंग एण्ड हैंडलिंग यूजर अकाउन्ट्स, बैकअप एण्ड रिस्टोर, बोर्न शैल प्रोग्रामिंग फोर लाईनेक्स।
(xi) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टमः ई-आर मॉडल्स, रिलेशनल एलजेब्रा, केल्क्यूलस एण्ड डाटाबेसेस, इन्टेग्रिटी कन्सट्रेन्ट्स, ट्रिगर्स, नोरमलाईजेशन एण्ड इन्डेक्सिंग। ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग, कॉन्करेन्सी कन्ट्रोल एण्ड रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम (आरडीबीएमएस)।
(xii) सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंगः फेजेज ऑफ सिस्टम डवलपमेण्ट लाइफ साइकल। सिस्टम मॉडलिंग। सॉफ्टवेयर रिक्वायरमेन्ट स्पेसिफिकेशन्स एण्ड डीएफडी। इन्ट्रोडक्शन टू सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट।
(xiii) डाटा एण्ड कम्प्यूटर नेटवर्क्सः इवोल्यूशन ऑफ नेटवर्किंग, डाटा कम्यूनिकेशन टर्मिनोलोजी, ट्रांसमिशन मीडिया, नेटवर्क डिवाइसेज। टीसीपी/आईपी एण्ड ओएसआई/आईएसओ रेफरेन्स मॉडल्स, फंक्शन्स ऑफ डिफरेन्ट लेयर्स, करक्टरस्टिक्स ऑफ फिजिकल मीडिया, मल्टीप्लेक्सिंग इन फिजिकल लेयर, मीडियम एक्सेज प्रोटोकॉल्स, इन्ट्रोडक्शन टू 802.3, 802.4, 802.5, 802.11, एलएएन टेक्नोलॉजीज, आईपी प्रोटोकॉल इन्क्लूडिंग राउटिंग एण्ड कन्जेशन कन्ट्रोल, टीसीपी एण्ड यूडीपी, डीएनएस.
(xiv) नेटवर्क सिक्योरिटीः ग्रुप्स, रिंग्स एण्ड फील्ड्स इन फाइनाइट स्पेस, इयूलर एण्ड फरमैट थ्योरम, प्राइमलिटी टेस्टिंग, सिक्योरिटी सर्विसेज एण्ड मैकेनिज्म, सिमेट्रिक एण्ड एसिमेट्रिक इनक्रिप्शन इन्क्लूडिंग डीईएस, एईएस, आईडीईए, आरएसए एलगोरिथम्स, की-मैनेजमेंट इन सिमेट्रिक एण्ड एसिमेट्रिक इनक्रिप्शन, मैसेज ऑथेन्टिकेशन एण्ड हैशिंग, ई-मेल सिक्योरिटी, वाइरसेज एण्ड ट्रस्टेड सिस्टम, नेटवर्किग (लेन एण्ड वेन) सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग।
(xv) बेसिक्स ऑफ कम्यूनिकेशनः चैनल कैपेसिटी, अटेन्यूएशन, कम्यूनिकेशन इमपेयरमेन्ट्स, प्रोपोगेशन ऑफ इएम वेव्स यू फी स्पेस (एक्सक्लूडिंग फ्री स्पेस मॉडल्स)। पीसीएम एण्ड डेल्टा मोड्यूलेशन, डब्लूडीएम, ब्रीफ इन्ट्रोडक्शन टू जीएसएम, एण्ड सीडीएमए बेस्ड कम्यूनिकेशन सिस्टम।
(xvi) वेब डवलपमेण्टः एचटीएमएल/डीएचटीएमएल, वेब पेज ऑथरिंग यूजिंग एचटीएमएल, डॉक्यूमेन्ट ऑब्जेक्ट मॉडल, कंसेप्ट एण्ड इम्पोर्टेन्स ऑफ डॉक्यूमेन्ट ऑब्जेक्ट मॉडल, डायनेमिक एचटीएमएल डॉक्यूमेन्ट एण्ड डॉक्यूमेन्ट ऑब्जेक्ट मॉडल। इन्ट्रोडक्शन टू कैसकेडिंग स्टाइल शीट (सीएसएस), एक्सटेन्सिबल मार्कअप लेंगवेज (एक्सएमएल), बेसिक ऑफ पीएचपी एण्ड जावा स्क्रिप्ट।