Lawrence के भांजे का कबूलनामा, मैंने खुद मारा Sidhu Moosewala को

0
20120
Lawrence के भांजे का कबूलनामा, मैंने खुद मारा Sidhu Moosewala को

दोस्तों इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर सिद्दू मूसे वाला को मारने वाला खुद आया सामने और मीडिया हाउस को बताया कि उसने पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला का मर्डर क्यों किया आइए जानते हैं आखिर कौन है वह शख्स

2 जून 2022 को तकरीबन 4:30 बजे एक शख्स मीडिया हाउस को फोन करके अपने आपको सचिन विश्नोई जो कि लॉरेंस का भांजा है बताता है और कहता है कि उसने अपने हाथों से सिद्दू मूसे वाला को गोली मारी है और सचिन ने कबूला है कि उसने सिद्धू को इसलिए मारा है क्योंकि सिद्धू उनके रिवाइवल गैंग के साथ जुड़ा हुआ था जिस गैंग ने कुछ समय पूर्व विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या कर दी थी और आज हमने सिद्दू मूसे वाला को मार कर विक्की की मौत का बदला लिया है

मीडिया हाउस ने जब उनसे सवाल किया कि उनके पास इतने बड़े बड़े हथियार कहां से आए तो सचिन विश्नोई ने कहा हमारे पास इससे भी बड़े बड़े हथियार हैं हमारे पास बहुत सारे हथियार है जो की हॉलीवुड की फिल्म में दिखाए जाते हैं और सचिन विश्नोई ने यह भी कहा कि अब यह गैंगवार रोकने वाला नहीं है तो आगे के लिए तैयार रहेंLawrence के भांजे का कबूलनामा, मैंने खुद मारा Sidhu Moosewala को

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर लॉरेंस गैंग ने ही किया है। गैंगस्टर लॉरेंस के भांजे सचिन बिश्नोई ने दावा किया है कि यह कत्ल उसने किया है। उसने कहा, ‘मैंने खुद सिद्धू मूसेवाला को गोलियां मारीं।’ खुद को सचिन बिश्नोई बताने वाले शख्स ने एक टीवी चैनल से वर्चुअल ID के जरिए बातचीत में यह दावा किया। उसने कहा कि हमने मोहाली में विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल का बदला लिया है। पहले उसने खुद को सचिन थापन बताया। जब पत्रकार ने उससे पूछा कि वह सचिन बिश्नोई बोल रहा है तो उसने हां कहा। उसने कहा कि गैंगस्टर मेरे आदर्श और मामा हैं। हालांकि हत्या का दावा करने वाला असली सचिन बिश्नोई ही है, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।

हत्या का दावा करने वाले की पूरी बातचीत

  • सचिन बिश्नोई ने कहा कि मोहाली में युवा अकाली नेता विक्की मिड्‌डूखेड़ा की हत्या हुई थी। पुलिस ने इसकी जांच की। कई गैंगस्टर्स से पूछताछ की गई। सबने कहा कि इसके पीछे सिद्धू मूसेवाला का हाथ है।
  • हत्या करने वाले शूटर ने कहा था कि मूसेवाला ने उन्हें जगह दी और फाइनेंशियली सपोर्ट भी किया। दिल्ली पुलिस ने मूसेवाला का नाम भी लिया था। इसके बावजूद मूसेवाला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। हम इंतजार करते रहे, लेकिन मूसेवाला पर कोई एक्शन नहीं हुआ।
  • सचिन ने कहा कि चंडीगढ़ में गुरलाल बरार की हत्या भी मूसेवाला ने कराई। वह कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार का भाई था। इसके पीछे भी सिद्धू मूसेवाला का हाथ था। इसके बावजूद उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
  • सचिन ने कहा कि मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मारने के बदले उसे कोई फेम नहीं चाहिए था। मकसद सिर्फ बदला लेना था। मूसेवाला की हत्या कर विक्की मिड्‌डूखेड़ा और गुरलाल बराड़ की हत्या का बदला ले लिया।
  • सचिन बिश्नोई से जब पूछा गया कि मूसेवाला को मारने के लिए हथियार कहां से लाए, तो इसका जवाब उसने नहीं दिया। सचिन ने इतना जरूर कहा कि हमारे पास इससे बड़े हथियार हैं, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।

धमकी देने वाले बताएं, कहां आना है?
सचिन ने कहा कि जो भी हमें धमकी दे रहे हैं, जो कह रहे हैं कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे, वह बताएं कि कहां आना है? करने वाले कहते नहीं हैं। सचिन से अगले टारगेट के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि जल्द इसके बारे में पता चल जाएगा। सचिन ने कहा कि इन्होंने 2 दिन में मनकीरत औलख को मारने की बात कही थी, कुछ नहीं कर सके। यह जो धमकी दे रहे हैं, इनमें से ही कोई एक मरेगा।

RRB NTPC Previous Year Paper PDF