बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर डिस्काउंट लिस्टिंग के बाद एलआईसी का मार्केट कैप (LIC MCap) 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहने के अनुमान थे. हालांकि प्री-ओपन में 12 फीसदी से ज्यादा गिरने के बाद एमकैप 5 लाख करोड़ रुपये से कुछ ही ज्यादा रह पाया.
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC IPO) के शेयरों ने आज 17 मई को फाइनली शेयर बाजार में डेब्यू कर लिया है। एलआईसी के शेयर आज मंगलवार को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट हो गए। बीमा कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को लिस्टिंग के पहले दिन निराश किया है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 81.80 रुपये डिस्काउंट यानी 8.62% गिरावट के साथ 867.20 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं। वहीं, NSE पर एलआईसी के शेयर 77 रुपये डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। एनएसई पर कंपनी के शेयर 8.11 पर्सेंट की गिरावट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुए हैं।
- जानिये Triumph Tiger की 4 लॉन्च होने वाली बाइक – Tiger 1200 के ये 4 वैरिएंट
- जानिये Royal Enfield की 6 लॉन्च होने वाली बाइक – Bullet 350 से Meteor 650
- जानिये नए अवतार की Maruti Alto – इंजन और फीचर्स है जबरदस्त
- मात्र ₹11000 में बुक करें मारुति सुजुकी XL6, जानिए क्या है प्राइस, फीचर्स, वेरिएंट
- KTM ने 2022 KTM 390 RC लॉन्च कर दी है जानिए क्या है कीमत
- होंडा जल्दी लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन, एक नया कम्यूटर लांच करेगी
- Honda City Hybrid से Mercedes C-Class-भारत में मई में लांच होगी ये कारें
- KGF Chapter 2 पाँच दिन में यश की फिल्म ने 600 करोड़ की कमाई को किया पार
- मात्र ₹60000 की कीमत में अभी खरीदें Royal Enfield Continental GT 650
हालांकि, लिस्टिंग के करीब 10 मिनट बाद 10:02 बजे एलआई के शेयरों में थोड़ी रिकवरी नजर देखी जा रही है। बीएसई पर कंपनी के शेयर 4.36% पर्सेंट की गिरावट के साथ 907.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, इस समय एनएसई पर एलआईसी के शेयर 4.72% की गिरावट के साथ 904.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
अब तक सबसे बड़ा आईपीओ
इस राशि के साथ एलआईसी का निर्गम देश का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हुआ है। इसके पहले वर्ष 2021 में आया पेटीएम का आईपीओ 18,300 करोड़ रुपये का था। उससे पहले वर्ष 2010 में कोल इंडिया का आईपीओ करीब 15,500 करोड़ रुपये का था।
हर कैटेगरी में मिला शानदार रिस्पॉन्स
आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े आईपीओ में 16,20,78,067 शेयर ऑफर किए गए थे और इनके लिए 47,83,25,760 बोलियां प्राप्त हुई थीं. पॉलिसी होल्डर्स की कैटेगरी में आईपीओ को 6.12 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसी तरह एलआईसी के कर्मचारियों (LIC Employees) के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से को 4.4 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) का हिस्सा भी 1.99 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इनके अलावा QIB के लिए रखे गए हिस्से को 2.83 गुना और NII के हिस्से को 2.91 गुना सब्सक्राइब किया गया था. कुल मिलाकर एलआईसी आईपीओ को 2.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
9 मई को खुला था एलआईसी आईपीओ
आपको बता दें कि LIC का आईपीओ 9 मई को बंद हुआ था और 12 मई को बोली लगाने वालों को इसके शेयर आवंटित किए गए। सरकार ने आईपीओ के जरिये एलआईसी के 22.13 करोड़ से अधिक शेयर यानी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की है। इसके लिए कीमत का दायरा 902-949 रुपये प्रति शेयर रखा गया था