आप सभी लोगों के लिए हम एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आये है जी हां। आपकी फेवरेट किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट जल्दी बाजार में आने वाली है जिसको सुनकर किआ सेल्टोस को देखने के लिए आप काफी उत्साहित होंगे।
2023 Kia Seltos Facelift
अभी हाल में भारतीय सड़कों पर 3.78 लाख किआ सेल्टोस चल रही है। इस कंपनी ने दुनिया भर के बाजारों में 1.39 लाख सेल्टोस का निर्यात भी किया है।
यह कंपनी अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए 2019 मैं पहली बार किआ सेल्टोस को लॉन्च करने के बाद कंपनी अब उसे अपडेट करने जा रही है। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को 4 जुलाई को भारत के मार्केट में उतारने वाली है। आइए दोस्तों जानते हैं आखिर किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट मे ऐसी क्या खास बात है?
किआ ने 2019 में सेल्टोस को लॉन्च करने के भारत में प्रवेश किया और लोगों का दिल जीत लिया। 40 महीने के अंतराल में ही किआ ने अपनी 500000 सेल्टोस को सेल किया।
भारत में वर्तमान में किआ सेल्टोस की बिक्री बहुत है इसने अपनी एक पहचान बना रखी है। किआ ने 2017 में आंध्र प्रदेश की सरकार के साथ समझौता किया वह 2019 में दक्षिणी कोरियाई कार निर्माता ने बहुत बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू किआ जिसकी वार्षिक प्रोडक्शन क्षमता 300000 है।
आखिर कैसी है किआ सेल्टोस कार
किआ सेल्टोस कार में सुपर शक्ति, सुव्यवस्थित, सुचारू गियर बॉक्स ,डीजल मितव्ययिता है। सेल्टोस कार की सीट बहुत ही आरामदायक व विशाल है। इसका बाहरी डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है। बीएस 6 चरण 2 अपडेट के साथ तकनीक व फीचर्स के कारण बहुत महंगी है इसके साथ ही डीजल मोटर को अब आईएमटी गियर बॉक्स मिल रहा है।
किआ सेल्टोस की कीमत
किआ सेल्टोस कार की कीमत लगभग 10.89 लाख से शुरू होकर 19.65 लाख तक हो सकती है। अभी फिलहाल इसकी कोई फिक्स रेट नहीं बताई गई है जैसे ही हमें किआ सेल्टोस की फिक्स वैल्यू पता चलती है हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अवगत करा देंगे।
किआ सेल्टोस के प्रतिद्वंदी
किआ सेल्टोस जैसे ही लांच होगी वैसे ही यह हुंडई क्रेटा स्कोडा कुशाक, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रेड विटारा आदि को टक्कर देगी।
किआ सेल्टोस के फीचर्स
किआ सेल्टोस 5 सीटर है सेल्टोस कार डीजल व पेट्रोल दोनों से चलती है। इसका इंजन 1353 से 1497 सिसी है इसको सुरक्षा के तौर पर थ्री स्टार मिले हैं। यह मेनुअली व स्वचालित दोनों है। किआ में अब व्हील कवरिंग भी है साथ ही 4 एयर बैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स शामिल है।
- आज ही बुक करे इस होंडा एलिवेट को मात्र 21000 में
- जानिये Royal Enfield की 6 लॉन्च होने वाली बाइक – Bullet 350 से Meteor 650
- जानिये नए अवतार की Maruti Alto – इंजन और फीचर्स है जबरदस्त
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आगे भी हम आपको गाड़ियों से संबंधित जानकारी अपने आर्टिकल के माध्यम से देते रहेंगे। यदि आपको किसी भी गाड़ी के बारे में जानने का मन हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हम कोशिश करेंगे कि आप के द्वारा बताई गई गाड़ी को हमारे आर्टिकल में शामिल कर सकें। हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।