दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं। Jio ने एक नया प्लान लॉन्च किया है। जिओ ने यह प्लान आईपीएल को ध्यान में रखकर निकाला है। कंपनी ने इस प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग, डेली डाटा और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया है।तो आज हम इस प्लान की खास बातों के बारे में आपको बताएंगे-
आखिर क्या है जिओ के आईपीएल प्लान की खास बातें
हाल ही में जियो ने अपने प्रीपेड कस्टमर के लिए एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है। जिओ ने इस प्लान का मूल्य ₹333 रखा है। यह प्लान उन लोगों के लिए है। जो कि खास तौर पर क्रिकेट के फैन हैं, रिलायंस जिओ कंपनी ने इस रिचार्ज प्लान को आईपीएल 2022 सीजन को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है।
- मात्र ₹11000 में बुक करें मारुति सुजुकी XL6, जानिए क्या है प्राइस, फीचर्स, वेरिएंट
- होंडा जल्दी लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन, एक नया कम्यूटर लांच करेगी
- Honda City Hybrid से Mercedes C-Class-भारत में मई में लांच होगी ये कारें
- KGF Chapter 2 पाँच दिन में यश की फिल्म ने 600 करोड़ की कमाई को किया पार
वैसे तो जिओ के पोर्टफोलियो में कई प्रीपेड प्लांस है। लेकिन यह नया रिचार्ज प्लान क्रिकेट फैंस के लिए एक अफॉर्डेबल ऑप्शन है। जिओ ने इस प्लान के अंदर Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन डाटा वॉइस कॉलिंग आदि की सुविधाएं भी दी है। आइए हम जानते हैं जियो के इस आईपीएल प्लान की पूरी डिटेल क्या है।
Jio Rs 333 Prepaid Recharge Plan
जिओ का नया प्लान ₹333 का आता है। इसमें यूजर को 3 महीने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है। कि यह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन सिर्फ मोबाइल डिवाइस पर ही लागू होगा। इसके प्लान की शुरुआत ₹49 प्रतिमाह से होती है।
जिओ के प्रीपेड कस्टमर को इन तीन महीनों के लिए ₹147 खर्च करने की आवश्यकता होगी। उन्हें यह जिओ प्लान के साथ फ्री मिल रहा है। इसके अलावा जिओ कस्टमर्स को 1.5GB हाई स्पीड डाटा प्रतिदिन मिल रहा है। जिओ के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए है। यानी आपको इसमें कुल 42GB डाटा मिलता है।
Jio ने इस प्लान में कस्टमर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी है। जिओ के प्लान में कंज्यूमर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग 1.5 जीबी डेली डाटा और 3 महीनों के लिए ओटीटी प्लेटफार्म डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया है।
जानिए कैसे मिलेगा Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन
जिओ का फ्री सब्सक्रिप्शन पाने के लिए कंज्यूमर्स को अपने जिओ प्रीपेड नंबर को ₹333 के रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करना होगा। रिचार्ज करने के बाद आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर साइन इन करना होगा। उसके बाद यूज़र के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
ओटीपी इंटर करने के बाद जैसे ही साइन इन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा। जिओ ₹333 के रिचार्ज प्लान के साथ ₹151 में डाटा ऐड ऑन पैक भी दे रहा है। इसमें यूजर को 8GB का डाटा ऐडऑन मिलेगा।
हाल ही में जिओ ने दो नए और प्लान भी लॉन्च किए हैं
जिओ के दो नए प्लान 583रुपए और 783 रुपए के प्लान में भी आपको वही सुविधाएं मिलेगी। जो ₹333 के प्लान में मिल रही है। हालांकि इन दोनों प्लान में अगर कोई फर्क है। तो वह प्लान की वैलिडिटी का है। 583 रुपए में 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। और ₹783 में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।