क्या आप जानते है, आखिर वह कौन सा पेड़ है जहां रहती है चुड़ैले

0
142
क्या आप जानते है, आखिर वह कौन सा पेड़ है जहां रहती है चुड़ैले

क्या आप जानते है, आखिर वह कौन सा पेड़ है जहां रहती है चुड़ैले

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि अगर इस दुनिया में भगवान है तो कहीं ना कहीं शैतान भी है। जिस तरह हमने कभी भगवान को देखा नहीं है, लेकिन फिर भी हम भगवान में अटूट विश्वास रखते हैं। उसी तरह से कुछ लोग भूत, प्रेत, चुड़ैल, डायन जैसी प्रेत आत्माओं पर भी विश्वास रखते हैं। आप सभी ने कभी ना कभी किसी से भूत प्रेतों की किस्से सुने होंगे। 

भूत, प्रेत, चुड़ैल, डायन, आत्माओं के किस्से सुनने में बेहद ही रोचक लगते हैं, परंतु जिस किसी ने भी भूत-प्रेतों का सामना किया है। वही जानता है कि हकीकत में अगर हमारे साथ ऐसा हो तो हमें कैसा लगता है।आज इन्हीं बुरी शक्तियों में से हम आपको इस आर्टिकल में चुड़ैल के बारे में बताएंगे। आखिर चुड़ैल किस पेड़ पर रहती है। इस बात को जानने के लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

आखिर वह कौन सा पेड़ है जिसके पास आप कभी भूल कर भी ना जाए, नहीं तो कोई बड़ा भयानक हादसा आपके साथ हो सकता है। जिसे आप जिंदगी भर ना भूल पाए, या वो हादसा आपकी जिंदगी ही ले ले।

जी हां आप भूल कर भी कभी रात के समय इमली के पेड़ के पास ना जाए, क्योंकि यही वह पेड़ है जो चुड़ैलों का निवास स्थान है। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर इमली के पेड़ पर चुड़ैल रहती होंगी तो लोग इमली कैसे तोड़ते होंगे। क्या वो चुड़ैल इन लोगों का कुछ नहीं बिगाड़ती हैं। 

अगर आप दिन के समय इमली के पेड़ से इमली तोड़ते हैं तो उसमें कोई खतरा नहीं है क्योंकि उस समय चुड़ैल पेड पर सोई रहती हैं, वह सिर्फ रात के अंधेरे में ही अपना शिकार करती है।

अब आप सोच रहे होंगे की चुड़ैल सिर्फ इमली के पेड़ पर ही क्यों रहती है? क्योंकि इमली की खुशबू चुड़ैल को बहुत अच्छी लगती है। इसीलिए वो इमली के पेड़ पर रहती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह कहीं ओर नहीं रह सकती। इसके अलावा सुनसान, वीरान खंडार जैसे मकानों में भी चुड़ैल निवास करती है। वीराना सुनसान जगहों पर भगवान का कहीं नामोनिशान नहीं होता है और ना ही उनकी पूजा होती है। इसलिए ऐसी सुनसान जगहों पर प्रेत आत्माओं का निवास करना एक आम बात है।

अगर रात के समय आप खुशबूदार परफ्यूम लगाकर ऐसी जगह से गुजर रहे हैं, जहां रास्ते में इमली का पेड़ पड़ता है, तो चुड़ैल आप से आकर्षित होकर आपके शरीर और आत्मा को पूरी तरह से अपने वश में कर लेगी।

अगर आपके घर के सामने इमली का पेड़ है और आप अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे हैं, तो निश्चित रूप से आपको कुछ इस तरह के अनुभव जरूर हुए होंगे। जैसे सोते समय आपको अचानक से बहुत ज्यादा ठंड लगने लगेगी, धीरे धीरे आपके कानों में पायल के बजने की आवाज सुनाई देगी और कभी कभी आपको ऐसा भी लगेगा कि कोई आपका नाम लेकर आपको बुला रहा है। परंतु जैसे ही  आप आंखें खोल कर इधर-उधर देखेंगे तो आपको कोई भी नहीं दिखाई देगा। थोड़ी देर के बाद फिर आपको ऐसा लगेगा कि कोई आपको मीठी सी आवाज में बुला रहा है और आप उस आवाज पीछा करते हुए अपने आप ही उस जगह पहुंच जाएंगे, जहां आपको नहीं जाना चाहिए था। 

दोस्तों चुड़ैल आपका शिकार करने के लिए आपके किसी परिचय की आवाज में आपको बुला सकती है। ताकि आवाज को सुनकर आप उसके पास आ जाए। जैसे ही आप उसके पास में आ जाएंगे तो वह आपको अपना ऐसा भयानक रूप दिखाएंगी।  जिसे देखकर डर के मारे आपकी आवाज आपके मुंह में ही रह जाएगी। आपका खून सूख जाएगा। उसके काले लंबे बाल, खून जैसी लाल आंखें, नुकीली बड़े बड़े दांत, उल्टे पैर, और किसी राक्षस से भी ज्यादा भयानक उसकी शक्ल देखकर यकीनन आपकी सांसे वहीं रुक जाएगी। जैसे ही आप चुड़ैल के सामने आ जाते हो तो चुड़ैल आपको एक ही झटके में मार कर खा जाएगी और आपका खेल खत्म हो जाएगा।

तो देखा दोस्तों आज आपने जाना कि रात के समय इमली के पेड़ के आसपास रहना या सोना आपके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है। कहीं आप भी रात्रि के समय इमली के पेड़ के पास तो नहीं सो रहे हैं? उम्मीद है कि आपके साथ ऐसा कोई भी हादसा नहीं हुआ होगा।

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल,  उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास भी भूत प्रेत आत्माओं से जुड़े कोई किस्से हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हम कोशिश करेंगे कि आप के उन किस्सों को हमारे आर्टिकल में शामिल कर सकें। हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।

RRB NTPC Previous Year Paper PDF