IAS Athar Amir Khan – भारत के सबसे हैंडसम आईएएस से लड़कियां क्यों कर रही है प्यार का इजहार? दे रही शादी का ऑफर

0
24593
IAS Athar Amir Khan - भारत के सबसे हैंडसम आईएएस से लड़कियां क्यों कर रही है प्यार का इजहार? दे रही शादी का ऑफर
IAS Athar Amir Khan - भारत के सबसे हैंडसम आईएएस से लड़कियां क्यों कर रही है प्यार का इजहार? दे रही शादी का ऑफर

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आईएस अख्तर आमिर खान के बारे में बात करने जा रहा है जैसा की आप लोगों को मालूम है कि यूपीएससी 2015 के एग्जाम में दूसरी रैंक प्राप्त करने वाले अख्तर आमिर खान भारत के सबसे हैंडसम आईएएस हैजम्मू कश्मीर में श्रीनगर नगर निगम के कमिश्नर आईएएस अतहर आमिर खान की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है हाल ही में उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली गई जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

अतहर आमिर खान को भारत का सबसे हैंडसम आईएएस ऑफिसर भी कहा जाता है वह जब भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट डालते हैं तो कुछ ही देर में उस पोस्ट पर लाइक और कमेंट की बाढ़ आने लगती है

आईएएस टीना डाबी से हुई थी शादी

जैसा कि आप सभी जानते हैं संघ लोक सेवा आयोग की 2015 की परीक्षा में टीना डाबी ने देश में पहली और अतहर आमिर ने दूसरी रैंक प्राप्त की थी दोनों का यूपीएससी 2016 के बैच में चयन हुआ और ट्रेनिंग के दौरान ही प्यार हो गया उसके बाद उन्होंने 2018 में शादी कर लीयूपीएससी 2015 के दोनों आईएएस टॉपर का प्रेम विवाह देश में चर्चा का विषय बन गया था टीना डाबी ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की वहीं आमिर ने आईआईटी मंडी से बीटेक किया

टीना और उनके पति अतहर आमिर खान एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था इसके अलावा शादी के बाद अपने नाम के आगे टीना ने खान सरनेम लिखा था कुछ दिनों बाद ही टीना ने खान सर नेम के साथ साथ इंस्टाग्राम बायो से कश्मीरी बहू शब्द भी हटा दिया इसी के साथ ही दोनों के बीच मतभेद होने की बात सामने आने लगी थी

लेकिन उनकी शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और 2 साल में ही उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया टीना ने हाल ही में आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी रचाई है

कॉफी पीते हुए फोटो किया पोस्ट

आमिर अतहर टीना डाबी की शादी के बाद जब भी सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करते हैं तो उनके चाहने वाले फैंस तुरंत टीना की शादी का मुद्दा उठा देते हैं कुछ ही दिनों पहले आमिर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की जिसमें वह एक शॉप में कॉफी पीते नजर आ रहे हैं यह फोटो चर्चा का विषय इसलिए बन गई क्योंकि फोटो में बहुत हैंडसम दिख रहे अतहर आमिर पर लड़कियां फिदा हो गई और उन्हें शादी करने का ऑफर दे रही है

IAS Athar Amir Khan - भारत के सबसे हैंडसम आईएएस से लड़कियां क्यों कर रही है प्यार का इजहार? दे रही शादी का ऑफर

RRB NTPC Previous Year Paper PDF