दोस्तों। आज हम होंडा कंपनी की कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो जल्द ही लांच होने वाली है। जिसकी बुकिंग मात्र ₹21000 से शुरू होने वाली है। इस होंडा कंपनी की कार के फीचर्स देखकर आप भी दंग रह जाएंगे और इस कार को खरीदने के लिए अपना मन बना लेंगे। आइए। दोस्तों जानते हैं आखिर में वहकौन सी कार है जिसकी बुकिंग मात्र 21000 से शुरू होने वाली है।
दोस्तों। हम होंडा कंपनी की होंडा एलीवेट मिडसाइज एसयूवी कार की बात कर रहे हैं। जो जल्द ही लांच होने वाली है इसकी बुकिंग 3 जुलाई से मात्र 21000 में शुरू होगी। हौंडा अगस्त या सितंबर में हौंडा एलीवेंट की कीमत की घोषणा कर देगा। जुलाई के लास्ट तक यह कार शोरूम में उपलब्ध होगी और इसके अगस्त में टेस्ट ड्राइव शुरू होने की उम्मीद बताई जा रही है।
होंडा एलीवेट सीटी सेडान के चार वेरिएंट आने की संभावना है जिसमें से यह वैरीअंट जेडएक्स, वीएक्स, एसवी या वी हो सकते हैं।होंडा एलिवेट एक ऐसी कार है जो मात्र 121 hp-1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।
होंडा एलीवेट वेरिएंट (Honda Elevate Variant)
होंडा एलीवेट के चार वेरिएंट आने की संभावना है। होंडा एलीवेट में गियरबॉक्स पूरी रेंज में होगा व स्वचालित गियरबॉक्स को बेस ट्रिम के अलावा सभी पर उपलब्ध कराने की उम्मीद है। एलिवेट को पावर देने के लिए 121 hp, 145nm, 1. 5 लीटर, 4 सिलेंडर, एस्पिरिटेड पेट्रोल इंजन होगा। जो 6 स्पीड मैनुअल या 7 स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। सेडान की तरह 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन एलीवेट पर उपलब्ध नहीं होगा।
होंडा एलीवेट डिजाइन
हौंडा एलीवेट का डिजाइन क्रेटा और सेल्टोस के समान है। जोकि दिखने में बहुत खूबसूरत है। जोकि बड़ी बड़ी महंगी गाड़ियों को पीछे कर रही है और अपनी पहचान बना रही है।
होंडा एलीवेट इंटीरियर फीचर्स
होंडा एलिवेट देखने में बहुत ही सुंदर है। होंडा एलीवेट की लंबाई 4312 मिमी, चौड़ाई 1790 मिमी, ऊंचाई 1650 मिमी, व्हीलबेस 2650 है। होंडा एलिमेंट ने अपनी बाहरी व आंतरिक गुणवत्ता से काफी लोगों को प्रभावित किया है होंडा एलिवेट के बाहरी और सिग्नेचर ग्रिल शामिल है। जिसके किनारे पर आकर्षक एलईडी हैंडलैप, डीआरएल है। और साइड में चौकोर व्हील आर्च और मोटी क्लैडिंग के साथ बाहरी विशेषताओं पर जोर देता है। होंडा एलिवेट में पीछे की ओर एक विशिष्ट टेलगेट डिजाइन , एलईडी टेललैंप, व एक रियर बंपर है।
होंडा एलिवेट मैं अंदर की ओर सॉफ्ट टच पैनल और आरामदायक विशाल सिटिंग के साथ लैंन वॉच कैमरा, 10.25 टच स्क्रीन, 7 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि है।
होंडा एलीवेट की कीमत (Honda Elevate Price)
होंडा एलिवेट की कीमत लगभग 10 लाख से 17 लाख तक हो सकती है। फिलहाल होंडा एलिवेट की कीमत बताई नहीं गई है जैसे ही मार्केट में होंडा एलिमवेट की कीमत पता चलती है वैसे ही हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अवगत करा देंगे।
होंडा एलीवेट के प्रतिद्वंदी
होंडा एलिमेंट जैसे ही लांच होगी वैसे ही यह हुंडई क्रेटा स्कोडा कुशाक, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रेड विटारा आदि को टक्कर देगी।
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आगे भी हम आपको गाड़ियों से संबंधित जानकारी अपने आर्टिकल के माध्यम से देते रहेंगे। यदि आपको किसी भी गाड़ी के बारे में जानने का मन हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हम कोशिश करेंगे कि आप के द्वारा बताई गई गाड़ी को हमारे आर्टिकल में शामिल कर सकें। हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।