हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक X440 लॉन्च, रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर, जानें कीमत से लेकर सब कुछ

0
240
Harley Davidson X440
Harley Davidson X440

Harley Davidson X440 – दोस्तों हीरो और हार्ले दोनों की पार्टनरशिप में एक बहुत ही जबरदस्त बाइक लांच होने वाली है जिसके बारे में आप सभी लोग जानने के इच्छुक होंगे। यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होगी जिसके जरिए कंपनी उन ग्राहकों तक पहुंचेगी जो सस्ती हार्ले डेविडसन बाइक का इंतजार कर रहे थे। आइए दोस्तों इससे जुड़ी कुछ जानकारी व रोचक बातों पर नजर डालते हैं।

Harley Davidson X440

इस बाइक का नाम x440 है जोकि 3 जुलाई यानी कि आज भारत में लांच होने वाली है, जी हां। यह सच है किआज भारत में हार्ले डेविडसन इंडियन कंपनी की टू व्हीलर मार्केट में x440 बाइक लांच होने वाली है इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प के साथ पार्टनरशिप में डवलप किया है।

x440 बाइक की प्राइस ढाई लाख है। यह बाइक x440 बहुत सी बाइक को पछाड़ देगी। इस बाइक को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने इसकी सारी इमेज को शेयर कर दी है।

आखिर कैसी है x440 सुपर बाइक

होर्ले डेविडसन इंडिया कंपनी की बाइक मैं 440 cc का सिंगल सिलेंडर ऑयल एंड एयर कूल्ड इंजन ऑफर किया जाएगा। जोकि 30 बीएचपी की पावर और 35 एन एम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस बाइक में ट्विन रियल शॉकर और डिस्क ब्रेक मिलेंगे दोनों ही टायर के साथ में इस बाइक में डुअल चैनल एबीएस सेफ्टी के लिए ऑफर किया जाएगा।
x440 बाइक कई बेहतरीन फ्यूचर से लेस होगी। नियो रेट्रो रोडस्टर का निर्माण भारत में मोटोकॉर्प द्वारा किया जाएगा।

x440 बाइक की कीमत

x440 बाइक की कीमत ढाई लाख तक बताई जा रही है अभी फिलहाल इसकी कोई फिक्स रेट नहीं बताई गई है जैसे ही हमें x440 बाइककी फिक्स वैल्यू पता चलती है हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अवगत करा देंगे।

हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक X440 लॉन्च, रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर, जानें कीमत से लेकर सब कुछ

Harley Davidson HDX440
Harley Davidson HDX440

x440 बाइक के प्रतिद्वंदी

x440 बाइक जैसे ही लांच होगी वैसे ही इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक और बजाज ट्रायंफ स्पीड 400 से होगा। जो 5 जुलाई को लांच होगी इसके अलावा नियो रेट्रो रोडस्टर होंडा cb350rs और क्यू जे मोटर एसआरसी 500 को भी टक्कर देगी।

x440 बाइक के फीचर्स

440 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में ऑल एलईडी लाइट सेटअप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल सिंगल पोंड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है।

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आगे भी हम आपको गाड़ियों से संबंधित जानकारी अपने आर्टिकल के माध्यम से देते रहेंगे। यदि आपको किसी भी गाड़ी के बारे में जानने का मन हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हम कोशिश करेंगे कि आप के द्वारा बताई गई गाड़ी को हमारे आर्टिकल में शामिल कर सकें। हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।

RRB NTPC Previous Year Paper PDF