दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क टि्वटर के नए मालिक बन गए कंपनी बोर्ड ने सोमवार देर शाम एलन मस्क के 54.2 डॉलर प्रति शेयर की पेशकश को आखिरकार मंजूर कर लिया। यह सौदा 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 3367 अरब रुपए में हुआ। इस संबंध में सुबह बोर्ड मीटिंग हुई जिसमें 11 सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन किया था। इस बीच एलन मस्क ने एक ट्वीट करके कहा था। मुझे उम्मीद है, कि मेरे सबसे बड़े आलोचक ट्विटर पर बने रहेंगे क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब होता है।
बता दे की मस्क ने पहले 43 बिलियन अमेरिकी डॉलर 3273 अरब रुपए की कीमत लगाई थी और नगद भुगतान की पेशकश की थी। इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था। मस्क ने कहा था, कि यह उनका सर्वश्रेष्ठ अंतिम ऑफर है।
- मात्र ₹11000 में बुक करें मारुति सुजुकी XL6, जानिए क्या है प्राइस, फीचर्स, वेरिएंट
- होंडा जल्दी लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन, एक नया कम्यूटर लांच करेगी
- Honda City Hybrid से Mercedes C-Class-भारत में मई में लांच होगी ये कारें
- KGF Chapter 2 पाँच दिन में यश की फिल्म ने 600 करोड़ की कमाई को किया पार
- निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की बेटी का यूनिक नाम आया सामने
6 फ़ीसदी उछल गए शेयर
दोनों पक्षों के बीच समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी। इस बीच ट्विटर का शेयर 6% बढ़कर $52 के करीब पहुंच गए। वह ट्विटर के सौदे की खबरों के बीच न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने ट्विटर स्टॉक में ट्रेडिंग रोक दी टि्वटर में एलन मस्क की 9.2 फ़ीसदी हिस्सेदारी थी। वह कंपनी के सबसे बड़े शेयर धारक भी थे।